अफ़ग़ानिस्तान में टार्गेट किलिंग का निशाना बनते मासूम लोग, कहीं मासूम बच्चा माँ उठो माँ उठो की गुहार लगा रहा तो कहीं बाप कह रहा हैः पिता की जान कहा हो
(last modified Tue, 23 Feb 2021 11:20:25 GMT )
Feb २३, २०२१ १६:५० Asia/Kolkata

धुओं और धूल के बीच रोता हुआ बच्चा कह रहा है माँ उठो माँ उठो। यह इन दिनों अफ़ग़ानिस्तान में सुने जाने वाले सबसे दर्दनाक जुमलों में से एक है।

पिता की जान कहाँ हो, एक दूसरा हैशटैग था जो काबुल यूनिवर्सिटी पर नवंबर 2020 में हमले के बाद बहुत ज़्यादा ट्रेन्ड हुआ था। पिता की जान कहाँ हो, यह छोटा सा जुमला एक बाप ने अपने शहीद स्टूडेंट बेटे को 149 बार कॉन्टैक्ट न होने के बाद मोबाइल पर भेजा था।

टैग्स