न्यूज़ीलैण्ड में भूकंप के तेज़ झटके, तीव्रता 7.2
(last modified Thu, 04 Mar 2021 16:42:22 GMT )
Mar ०४, २०२१ २२:१२ Asia/Kolkata
  • न्यूज़ीलैण्ड में भूकंप के तेज़ झटके, तीव्रता 7.2

न्यूज़ीलैण्ड में भीषण भूकंप बया है जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 डिग्री बताई जा रही है।

न्यूजीलैंड के उत्तरी आइलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है।  कुछ लोगों की इसकी अवधि एक मिनट बताई है।

न्यूजीलैंड की नेशनल इमर्जेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने लोगों से कहा कि वे समुद्री क्षेत्रों के पास का इलाका छोड़कर ऊंचे इलाकों या द्वीप क्षेत्र में जितना अंदर जा सकें, वहां चले जाएं। हालांकि अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।  न्यूजीलैंड के सरकारी भूकंप निगरानी केंद्र जियोनेट के अनुसार इसकी तीव्रता 7.2 आंकी गई है। इसका केंद्र 94 किलोमीटर गहराई में था।   प्रशांत सुनामी चेतावनी सेंटर के अनुसार भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के क्षेत्र में सुनामी का खतरा है।  अधिकारियों ने तटीय क्षेत्रों के आसपास रहने वालों को तत्काल वहां से हटने को कहा है।   जियोनेट की वेबसाइट के अनुसार न्यूज़ीलैण्ड के हजारों लोगों ने इस भूकंप के झटके महसूस करने की सूचना दी। भूकंप के केंद्र के नज़दीक गिसबोर्न है। इस शहर की आबादी 35 हजार है। 

टैग्स