रोहिंग्या मुसलमानों के कैम्प में लगी आग, 9300 झुग्गियां राख, 11 की मौत
बांग्लादेश में रोहिंग्या मुसलमानों के कैम्प में आग लगने से 9300 झुग्गियां जल कर राख हो गईं।
बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्व में स्थित कोक्स बाजार जिले में रोहिंग्या शिविर में भीषण आग लग जाने पर कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और नौ हज़ार से अधिक झुग्गियां जल गईं। बताया जा रहा है कि यह रोहिंग्या कैम्प में लगने वाली सबसे भयानक आग है। कहा जा रहा है कि यह आग लगभग 3300 हेक्टेयर में फैल गई है।
यह जानकारी बांग्लादेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के सचिव मोहम्मद मोहसिन ने घटना में मारे गये लोगों की संख्या की पुष्टि की। मोहसिन ने मीडिया को बताया कि आग से 11 लोगों की मौत हो गई। इस आग के कारण 45,000 लोगों के सिरों से छत छिन गई क्योंकि आग में 9,300 झुग्गियां नष्ट हो गई।
हालांकि, इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने मृतकों की संख्या 15 बताई थी। आग में घायल हुए सैकड़ों लोगों का आसपास के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रवक्ता जोहानेस वानदेर क्लाउ ने इससे पहले प्रेस वार्ता में कहा था कि क़रीब 400 रोहिंग्या लापता बताए जा रहे हैं। बांग्लादेश सरकार के उप प्रमुख शरणार्थी आयुक्त शमशाद दौजा ने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई थी।
याद रहे कि बांग्लादेश के कोक्स बाजार में 11 लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं जो, म्यांमार में सेना की दमनात्मक कार्यवाही के बाद राखीन प्रांत से पलायन करके पड़ोसी देश शरण लेने आए थे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए