Apr २५, २०१८ १५:१८ Asia/Kolkata

आज हमने फ़िल्म का जो दृश्य चुना है वह 88वें मिनट से शुरू होता है।

जॉन रुथ मेनिक्स, डेज़ी डोमर्ग और वॉरेन के साथ अपनी घोड़ा गाड़ी लेकर मिनी मिन्क की सराय में पहुंचता है। जोडी गैंग के चार ग़ुंडे भी नाम बदल कर उस सराय में पहुंचे हुए हैं। वे सराय के अश्वेत मालिक मिनी और छः अन्य लोगों की हत्या कर देते हैं। जोडी गैंग का सरग़ना, डेज़ी का भाई है और उन लोगों का लक्ष्य डेज़ी को रुथ के चंगुल से मुक्त कराना है। वे लोग अपने षड्यंत्र को स्वाभाविक दर्शाने के लिए सिर्फ़ एक बूढ़े आदमी को ज़िंदा छोड़ देते हैं जिसका नाम जनरल स्टेनफ़ोर्ड स्मिथर्ज़ है। डेज़ी का भाई, सराय के तहख़ाने में छिपा हुआ है। अश्वेत जनरल मार्किस वॉरेन को सराय की परिस्थितियों पर संदेह हो जाता है। वह अन्य लोगों की उपस्थिति में जनरल स्मिथर्ज़ के सामने एक बंदूक़ रखता है और उसके बेटे यानी चस्टर स्मिथर्ज़ की हत्या की घटना का पूरा ब्योरा बयान करता है।

वॉरेन, स्मिथर्ज़ से कहता है कि तुम्हारा बेटा पहाड़ी पर शिकार के लिए आया था। उस समय मेरे सिर पर जो इनाम रखा गया था, वह पांच हज़ार डालर था। युद्ध के समय में एक अश्वेत का सिर काटने के लिए पांच हज़ार डालर बहुत ज़्यादा थे। यही सोच कर वे लोग बहुत ख़ुश थे और अपनी क़िस्मत आज़माने के लिए पहाड़ी पर आए थे। लेकिन क़िस्मत थी ही कहां कि वे उसे खोजते या आज़माते? उन्हें जो एकमात्र चीज़ मिली, वह मैं था। जब उन्होंने यह देखा कि उनकी ज़िंदगी और मौत एक अश्वेत के हाथ में मौजूद बंदूक़ पर टिकी हुई है तो सभी एक ही बात करने लगे। सबने कहा कि चलो हटाओ, सब कुछ भूल जाते हैं। तुम्हारे बेटे चस्टर ने कहा कि मैं अपने रास्ते लगता हूं और तुम भी अपने रास्ते जाओ।

जनरल स्मिथर्ज़ कहता है कमीना, झूठा कहीं का। वॉरेन कहता है कि उन सबने भी यही कहा। तुम्हारा बेटा जब अपनी ज़िंदगी के लिए मेरे सामने गिड़गिड़ा रहा था तब उसने अपने पूरे जीवन की कहानी मुझे सुना दी। उसने जो कहानी सुनाई उसमें तुम भी थे जनरल। जब मुझे यह पता चला कि अश्वेतों के मशहूर हत्यारे का बेटा मेरे चंगुल में है तो मुझे लगा कि थोड़ा मज़ा करना चाहिए।

 

मेनिक्स, वॉरेन से कहता है कि झूठे अपना मुंह बंद रखो और जनरल स्मिथर्ज़ आप इसकी बात न सुनें, ये आपके बेटे को नहीं पहचानता था। इसने सिर्फ़ यह सुना है कि आप यहां किस लिए आए हैं। वॉरेन, मेनिक्स की चीख़ पुकार पर ध्यान दिए बिना स्मिथर्ज़ से कहता है। जिस दिन मैंने तुम्हारे बेटे को मारा उस दिन मौसम ठंडा था और वायुमिंग की सर्दी की तरह नहीं बल्कि उससे भी अधिक ठंडा। जब तुम्हारा बेटा मेरी बंदूक़ की नोक पर था मैंने उसे पूरी तरह निर्वस्त्र होने पर मजबूर किया और फिर उससे कहा कि अब चलना शुरू करो। मैंने उसी हालत में उसे दो घंटे तक चलने पर मजबूर किया यहां तक कि वह ठंड से गिर पड़ा।

 

जनरल स्मिथर्ज़ उससे कहता है कि तुम मेरे बेटे को नहीं पहचानते थे। मेनिक्स कहता है कि हां ये उसे नहीं पहचानता था। ये सिर्फ़ एक झूठा अश्वेत है और तुम्हें बंदूक़ उठाने के लिए उकसाना चाहता है। वॉरेन, स्मिथर्ज़ से कहता है कि वह फिर मेरे सामने गिड़गिड़ाने लगा और उसने मुझसे एक कम्बल मांगा लेकिन मैंने नहीं दिया। उन कपड़ों की तरह जो यूनियन ने तुम्हारे लिए भेजे थे कि उन अश्वेतों को दो जिन्हें तुमने पकड़ा है लेकिन तुमने उन्हें नहीं दिया। अब तुम क्या करोगे बूढ़े? दो तीन दिन यहां रहोगे और उस अश्वेत की अनदेखी कर दोगे जिसने तुम्हारे बेटे को तड़पा तड़पा कर मारा है। तुम्हारे बेटे ने अपनी ज़िंदगी में जो सबसे बड़ी मूर्खता की थी, वह यह थी कि उसने मुझे यह बता दिया कि वह तुम्हारा बेटा है। जनरल जो अत्यधिक अपमानित व क्रोधित हो चुका है उस बंदूक़ को उठाता है जो वॉरेन ने उसके सामने रखी है लेकिन वॉरेन की प्रतिक्रिया उससे अधिक तेज़ होती है और वह उसे मार डालता है।

 

जिस दृश्य में, जिसमें वॉरेन स्मिथर्ज़ के बेटे चस्टर की हत्या की दास्तान सुनाता है, उसकी कोशिश होती है कि बूढ़े जनरल को भी उसके बेटे की ही तरह अपमानित करके अंदर से तोड़ दे। इसी लिए वह पूरी बारीकी से घटना का ब्योरा देता है और एक बंदूक़ भी जनरल स्मिथर्ज़ को देता है ताकि उसे अधिक अपमानित कर सके। इस दृश्य से पता चलता है कि गोरों से अश्वेतों की पुरानी नफ़रत इस बात का कारण बनती है कि वॉरेन अश्वेतों के प्रतिनिधि के रूप में गोरों से बदला लेने की कोशिश करे।

 

आज हमने आपके लिए जो दूसरा दृश्य चुना है वह मिनी की सराय में 150वें मिनट से शुरू होता है। जब गेज, रुथ और मोबी को एडरनेलिन के द्रव्य से मार देता है तो वॉरेन भी चालाकी से डेज़ी के भाई जोडी का मामला स्पष्ट कर देता है, जो तहख़ाने में छिपा हुआ है। जोडी, वॉरेन को बुरी तरह से घायल कर देता है और फिर एक ख़ूनी झड़प शुरू होती है जिसमें वॉरेन, मेनिक्स और डेज़ी के अलावा के अलावा सभी मारे जाते हैं। वॉरेन और मेनिक्स भी बुरी तरह घायल हो जाते हैं। अब वॉरेन की बंदूक़ में कोई गोली नहीं बची है कि वह डेज़ी को मार सके। डेज़ी इस अवसर से लाभ उठाता है और मेनिक्स को वॉरेन को मारने के लिए उकसाता है और कहता है कि हम बाक़ी ग़ुंडों की लाशें क़स्बे में ले जाकर इनाम हासिल कर सकते हैं। वॉरेन अपना हाथ मेनिक्स की तरफ़ बढ़ाता है और चिल्ला कर कहता है कि मेनिक्स मुझे एक पिस्तौल दो।

 

मैनिक्स एक नज़र वॉरेन और अपनी कमर में बंधे हुए पिस्तौल पर डालता है और डेज़ी से कहता है। तो तुम कह रहे थे कि हम अगले दो दिन तक यहां इंसानों की तरह रहेंगे और जब बर्फ़ पिघल जाएगी तो तुम यहां से चले जाओगे और अपने गैंग के साथ मैक्सिको रवाना हो जाओगे? डेज़ी, जिसका चेहरा ख़ून से सना हुआ है, कहता है, हां। मेनिक्स कहता है कि फिर उसवालडो मोब्रे और जो गेज की लाशें मुझे मिल जाएंगी? जोडी के पचास हज़ार डालर मिलेंगे, मोब्रे की लाश 15 हज़ार और गेज की लाश के दस हज़ार डालर मिलेंगे? डेज़ी कहता है हां। वॉरेन मेनिक्स से कहता है कि तुम इस दुष्ट व्यक्ति से सौदा करना चाहते हो? मेनिक्स उससे कहता है कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उससे सौदा करना चाहता हूं, हम सिर्फ़ बात कर रहे हैं, शांति रहो। मेनिक्स डेज़ी से कहता है कि तो फिर जोडी की लाश और पचास हज़ार का क्या होगा? डेज़ी कहता है कि लोभी न बनो, इसका कुछ तैय नहीं है, जोडी की लाश हम अपने साथ ले जाएंगे। वह बाल-बच्चे वाला है।

 

मेनिक्स कहता है कि अगर मैं वॉरेन को मार दूं तो हम सब दोस्त बन जाएंगे? डेज़ी शैतानी अंदाज़ में कहता है, हां बन जाएंगे। मेनिक्स, वॉरेन पर एक नज़र डालता है और डेज़ी से कहता है, कोई भी बात तैय नहीं है, शैतान। डेज़ी कहता है कि क्रिस तुम अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी ग़लती कर रहे हो। जब हमारी गैंग के बाक़ी लोग यहां आएंगे तो तुम्हें टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। शहर की कोई भी लकड़ी जले बग़ैर नहीं रहेगी। इस पर मेनिक्स कहता है कि तुम्हें लगता है कि मैं डर के मारे मर जाऊंगा? डेज़ी कहता है कि अगर तुम्हारे पास दिमाग़ है तो तुम्हें डरना ही चाहिए। तुम इस पहाड़ी इलाक़े में मर जाओगे। मेरे भाई के पास एक सेना जितने आदमी हैं।

 

अधिक ख़ून बह जाने के कारण मेनिक्स बेहोश हो जाता है और ज़मीन पर गिर पड़ता है। वॉरेन डर जाता है और चिल्लाने लगता है ताकि मेनिक्स उठ जाए। डेज़ी इस अवसर से फ़ायदा उठाता है और उस बंदूक़ की तरफ़ बढ़ता है जो ज़मीन पर पड़ी हुई है। जिस क्षण वह बंदूक़ उठाना चाहता है उसी क्षण मेनिक्स को होश आ जाता है और उसकी ओर एक गोली दाग़ता है। मेनिक्स को डेज़ी के धोखे का यक़ीन हो जाता है और वह वॉरेन के साथ मिल कर फ़ैसला करता है कि उसे फांसी पर लटका दिया जाए। डेज़ी मर जाता है और मेनिक्स और वॉरेन मौत का इंतेज़ार करने लगते हैं।

 

मारकोस वॉरेन का दावा था कि अब्राहम लिंकन ने निजी तौर पर उसे पत्र लिखा है लेकिन उसका यह दावा सराय के अंदर के एक दृश्य में झूठा सिद्ध हो जाता है। फ़िल्म मेनिक्स द्वारा यह पत्र पढ़े जाने पर ख़त्म होती है। इस पत्र में लिंकन ने सभी वर्ण व जाति के लोगों के बीच शांतिपूर्ण जीवन की कामना की है।

 

कुल मिला कर यह कि दि एट हेटफ़ुल फ़िल्म यह कहना चाहती है कि अमरीका में गृह युद्ध के बाद के वातावरण में विभिन्न गुटों, जातियों और वर्णों के बीच बहुत अधिक नफ़रत और अविश्वास है। इस अविश्वास और घृणा का परिणाम ऐसी हिंसा के रूप में निकलता है जो सभी को तबाह कर देती है। अलबत्ता इस तबाही में परंपरा के विपरीत अश्वेतों को गोरों से अधिक चालाक, बुद्धिमान और शक्तिशाली दिखाया गया है। फ़िल्म में दिखाया गया अश्वेत जनरल यानी मारकोस वॉरेन, अन्य कैरेक्टरों से श्रेष्ठ है और अखेले ही कई गोरों को मार गिराता है। श्रोताओं कार्यक्रम का समय यहीं पर समाप्त होता है। अगले कार्यक्रम तक के लिए हमें अनुमति दें। (HN)

 

टैग्स