ईरान भ्रमण- 49(शाहरूद की सैर)
शाहरूद नगर सेमनान प्रांत का सब से अधिक आबादी वाला शहर है।
यह नगर समुद्र की सतह से १३८० मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस नगर का क्षेत्रफल ५१००० वर्ग किलोमीटर है। किसी ज़माने में यह नगर बहुत पुरानी नदी शाहरूद के किनारे बसा था और इसी लिए इस नगर को शाहरूद कहा जाने लगा।
ईरानी शासन श्रंखला काजारी काल में शाहरूद नगर को ईरान का महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र माना जाता था।
नगर में बड़ी संख्या में व्यापारी हैं और वह लोग ख़ुरासान से रुई, रेशम, रेशम का कीड़ा, तांबा और गंधक खरीदते हैं और उसे अरुस राज्य में बेच देते हैं और वहां से लोहा, शुगर क्यूब, माहूत चाय और कपड़े आदि ख़रीदते हैं।
शाहरूद नगर की प्राचीन धरोहर में चख़माक़ नामक पत्थर के टीले का नाम लिया जा सकता है। यह लगभग साढ़े पांच हज़ार साल पुराना है।
शाहरूद नगर के चख़माक़ और ख़ूरियान टीलों के उत्खनन में जो कुछ मिला है उससे इस नगर के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करने में बहुत आसानी हुई है और इन अवशेषों ने शाहरूद नगर के इतिहास को पूर्ण रूप से स्पष्ट कर दिया।

शाहरूद में जैसा कि हमने बताया बहुत से एतिहासिक अवशेष हैं लेकिन यह क्षेत्र प्राकृतिक सुन्दरता से भी समृद्ध है। तो बज हम इस शहर की एक प्राकृतिक ख़ूबसूरती से आप को अवगत कराते हैं।
सेमनान प्रांत के शाहरूद नगरसे यदि आप पूर्वोत्तर में ५० किलोमीटर का फ़ासला तय करेंगे तो टेढ़े मेढ़े रोड़ से गुज़रने के बाद आप बादलों के जंगल में महुंच जाएंगे। जिसे जंगले अब्र शाहरूद कहा जाता है जिसका अर्थ है शाहरूद का बादलों का जंगल। यह ईरान के बेहद सुन्दर क्षेत्रों में से एक है और इसकी दुनिया के पुरानेजंगलों में गिनती होती हैं।

यह जंगल दर अस्ल काफ़ी ऊंचाई पर है जिसकी वजह से इस जंगल का तापमान कम रहता है और गर्मियों में इस जंगल में जगह झरने बहते नज़र आते हैं।
प्राचीन नदी के किनारे बसा यह नगर शाहरूद कई आयामों से दर्शनीय है इसी लिए इस नगर की सैर हम अगली भेंट में भी जारी रखेंगे।