मोदी जी आए हैं मंहगाई लाए हैं, भारत में आम लोगों की कमर तोड़ती मंहगाई, प्रियंका गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
(last modified Thu, 19 Aug 2021 07:33:24 GMT )
Aug १९, २०२१ १३:०३ Asia/Kolkata
  • मोदी जी आए हैं मंहगाई लाए हैं, भारत में आम लोगों की कमर तोड़ती मंहगाई, प्रियंका गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

भारतीय जनता इस समय लगातार बढ़ती मंहगाई से त्रस्त हो चुकी है। जहां पहले किसी भी चीज़ का दाम साल में एक दो बार बढ़ता था वहीं अब जीवन के लिए ज़रूरी चीज़ों के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत में घरेलू रसोई गैस एलपीजी की क़ीमत में बुधवार को मोदी सरकार ने 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है। याद रहे कि मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम में बीते नौ महीने में 265 रुपये बढ़ाए हैं। रसोई गैस की क़ीमतों में लगातार दूसरे महीने यह वृद्धि की गई है। इससे पहले एक जुलाई को क़ीमतों में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रसोई गैस की क़ीमतें बढ़ने को लेकर भारत के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते नौ महीनों में एलपीजी की क़ीमतें 265 रुपये बढ़ी है। इस तरह इसमें 44 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जून 2013 में मोदी जी ने कहा था कि देश के लोग दिल्ली में बैठी सरकार द्वारा की गई महंगाई से जूझ रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इससे बड़ा झूठ और कोई नहीं हो सकता। जब देश के लोग महंगाई से जूझ रहे हैं लेकिन सरकार को एलपीजी की क़ीमतों में कटौती कर उन्हें राहत देने की कोई चिंता नहीं है।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘यह देश के लोगों के साथ क्रूर मज़ाक है, जो आर्थिक मंदी, बेरोज़गारी और कम आय से जूझ रहे हैं। अगर सऊदी अरब की अरामको की गैस के दाम से तुलना की जाए तो क्रूड गैस की मौजूदा कीमत 611.14 डॉलर प्रति मीट्रिक टन है। क्रूड गैस की मौजूदा दर की वजह से एलपीजी सिलेंडरों को भारत में 600.7 रुपये प्रति सिलेंडर की क़ीमत से बेचा जाना चाहिए।’

इससे पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर एलपीजी सिलेंडर की क़ीमतें बढ़ाने पर मोदी सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है। एक जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रुपये बढ़ाया और 17 अगस्त को फिर 25 रुपये बढ़ा दिए। उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है।’ इस बीच सोशल मीडिया पर मोदी सरकार द्वारा लगातार हर चीज़ के बढ़ाए जा रहे दामों को लेकर यूज़र्स भारतीय प्रधानमंत्री के लिए लिख रहे हैं कि “मोदी जी आए हैं मंहगाई लाए हैं”। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स