चीन ने भारत के हिस्से पर किया कब्ज़ा, कांग्रेस नाराज़, कड़ी प्रतिक्रिया जताई
(last modified Thu, 18 Nov 2021 18:28:19 GMT )
Nov १८, २०२१ २३:५८ Asia/Kolkata
  • चीन ने भारत के हिस्से पर किया कब्ज़ा, कांग्रेस नाराज़, कड़ी प्रतिक्रिया जताई

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को लेकर समझौता करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस ने यह सवाल किया कि डोकलाम के निकट चीन के गांव बसाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं? पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दावा किया कि उपग्रह से ली गई ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने डोकलाम के निकट भूटान में चार गांव बसा लिए हैं और अतिक्रमण के जरिये 100 वर्ग किलोमीटर जमीन हथिया ली है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘चीन लगातार अतिक्रमण कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, आप चीन का नाम क्यों नहीं लेते? हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर देश के लोगों को जवाब दें।’

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता के साथ समझौता किया है जो अब बेनकाब हो चुका है। उन्होंने दावा किया, ‘प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने हमारे उन जवानों के पराक्रम और बलिदान को कमतर किया है जिन्होंने पिछले साल चीन की घुसपैठ का करारा जवाब दिया था।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्विटर पर उपग्रह की तस्वीरें साझा कीं और सवाल किया कि चीन की इस हरकत पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? उन्होंने यह भी पूछा कि ‘हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा कौन करेगा?’’

वल्लभ ने कहा कि सेटेलाइट की तस्वीरों से पता चलता है कि चीन द्वारा पिछले साल ये गांव भूटान की सीमा के भीतर बसाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये गांव उसी डोकलाम पठार के निकट बसाए गए हैं जहां 2017 में भारत और चीन के बीच कई दिनों तक गतिरोध चला था।

इसी बीच NDTV की रिपोर्ट के अनुसार नई सैटेलाइट इमेज से अरुणाचल प्रदेश में चीन के एक और एन्क्लेव बनाने का खुलासा हुआ है। इसमें करीब 60 इमारतें होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

NDTV ने अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी मैक्सर टेकनोलॉजी की जारी की गई इमेज के आधार पर रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक 2019 तक इस इलाके में एक भी एन्क्लेव नहीं था, लेकिन एक साल बाद ही चीन ने कब्जा कर निर्माण कर दिया। कुछ दिन पहले भी अरुणाचल के एक हिस्से में चीनी सेना के कब्जे की जानकारी सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक नई इमारतें पुराने कब्जे से 93 किलोमीटर दूर हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक नया एन्क्लेव भारतीय सीमा के 6 किलोमीटर अंदर है। यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के बीच है। भारत हमेशा इस इलाके के भारतीय सीमा में होने का दावा करता आया है।

NDTV ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन के नए एन्क्लेव की लोकेशन भारत सरकार की ऑनलाइन मैप सर्विस Bharatmaps पर भी देखी जा सकती है। इसे सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया की निगरानी में तैयार किया जाता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बारे में भारतीय सेना से भी बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह इलाका LAC के उत्तर में है।

चीन पड़ोसी देश भूटान की सीमा में भी घुसपैठ कर चुका है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने अपने बॉर्डर से लगे भूटान में करीब 25 हजार एकड़ क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं चीन ने यहां 4 गांव भी बसा दिए हैं।

टैग्स