भारत, कोरोना के मामले में आई तेज़ी, बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 2,55,874 नए मामले आए और 614 लोगों की मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2 लाख 55 हज़ार 874 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 97 लाख 99 हज़ार 202 हो गई।
भारत में लगातार पिछले पांच दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले तीन लाख से अधिक सामने आ रहे थे।
भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 614 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 90 हज़ार 462 हो गई।
भारत में अभी 22 लाख 36 हज़ार 842 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या में 12 हज़ार 493 कमी दर्ज की गई।
भारत में अभी तक कुल 3 करोड़ 70 लाख 71 हज़ार 898 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 162.92 करोड़ से अधिक डोज़ दी जा चुकी है।
ज्ञात रहे कि अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 35 करोड़ 50 लाख 10 हज़ार 258 हो गए हैं और अब तक 56 लाख 5 हज़ार 29 लोगों की जान जा चुकी है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए