उत्तर प्रदेश, दूसरे चरण का मतदान, मुस्लिम वोट है महत्वपूर्ण, नेताओं की बढ़ चढ़कर वोटिंग की अपील
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को हो रहे हैं। मतदान में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मतदाताओं से अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील की है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकतंत्र की मज़बूती पर बल देते हुए मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संक्षप्ति संदेश में कहा, ''जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा, मतदान करें।
इस चुनाव में सपा के साथ गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि आज प्यार, सौहार्द, भाईचारा और विकास के लिए वोट करें।
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में जिन 55 सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें मुस्लिम वोट काफ़ अहम है। दूसरे चरण में नौ ज़िलों में वोट डाले जा रहे हैं। सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, रामपुर, बरेली औऱ शाहजहांपुर की ये 55 सीटें सभी दलों के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है। इन नौ ज़िलों में से अगर बदायूं और शाहजहांपुर को छोड़ दें तो बाकी ज़िलों में 35 से 50 फ़ीसदी तक मुस्लिम आबादी है।
ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड क्षेत्र के 9 ज़िलों की 55 सीटों पर आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, शाम 6बजे तक चलने वाले मतदान में इन सीटों के 2.01 करोड़ मतदाता 69 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम के हवाले करेंगे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए