भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें होंगी आमने सामने, कड़ा मुक़ाबला, जानिए पिच और मौसम का मिज़ाज
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की सीरीज़ का दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच शुक्रवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंडिया की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी जबकि मेहमान टीम की कोशिश बराबरी करने की होगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में कायरन पोलार्ड की कप्तानी वाली विंडीज टीम को 6 विकेट से हराया था।
पहले टी20 में टीम इंडिया की ओर से प्लेइंग इलेवन में 2 लेग स्पिनर्स खेले थे। रवि बिश्नोई ने इस मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। कप्तान रोहित शर्मा ने बिश्नोई के साथ अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर विश्वास जताया था। बिश्नोई ने डेब्यू मैच में अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित किया था। उन्होंने इस मैच में 17 रन देकर 2 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में रोहित ने 19 गेंदों पर 40 रन की आक्रामक पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने 5वें विकेट पर 48 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी।
सीरीज के पहले टी20 में पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिली। यहां तक की, ओस के बावजूद विंडीज स्पिनर अकील हुसैन और रोस्टन चेज की गेंद घुमती हुई नजर आईं। नई गेंद थोड़ी स्विंग भी हुई। दूसरे मैच में भी जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा ओस पड़ने की उम्मीद है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
कोलकाता में मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है, एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता शहर का 18 फ़रवरी को दिन में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा जो रात में गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। आसमान साफ़ रहेगा, बारिश की संभावना न के बराबर है. दिन में नमी लगभग 51 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें टी20 में अब तक 18 बार आमने-सामने हुई हैं जिनमें भारत ने 11 में जीत दर्ज की है जबकि विंडीज ने 6 मैच जीते हैं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।
इस वेन्यू पर औसत स्कोर 149 रन रहा है, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 6 मैच जीतने में सफल रही है, 3 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है, मौजूदा सीरीज के पहले टी20 में भी भारतीय टीम ने चेज़ करते हुए मैच को अपने नाम किया था। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए