सबसे अधिक विकेट लेने वाले और रन बनाने वाले ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन
ज़िम्बाब्वे के लिए टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का रविवार को निधन हो गया है।
स्ट्रीक 49 वर्ष के थे। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा कि उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
हीथ स्ट्रीक की पत्नी नादिया स्ट्रीक ने यह जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
हीथ स्ट्रीक ने 1993 से 2005 के बीच 65 टेस्ट और 189 वनडे मैचों में ज़िम्बाब्वे की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और क्रमशः 216 और 239 विकेट लिए जो आज भी एक रिकॉर्ड है।
ज़िम्बाब्बे की ओर से टेस्ट और वनडे दोनों में 100 विकेट लेने वाले वे पहले और एकमात्र क्रिकेटर हैं। वे ज़िम्बाब्वे की तरफ़ से वनडे में 200 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। वहीं टेस्ट मैचों में भी 100 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
हीथ स्ट्रीक टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट और 1,000 रन और वनडे में 200 विकेट और 2,000 रन बनाने वाले ज़िम्बाब्वे के अकेले क्रिकेटर हैं। हीथ स्ट्रीक ने 2000 से 2004 के बीच ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की।
उन्होंने 68 वनडे में कप्तानी की, ज़िम्बाब्वे को उनमें से 18 में जीत तो 47 में हार मिली थी। वहीं उनकी कप्तानी में खेले गए 21 टेस्ट मैचों में से ज़िम्बाब्वे ने चार में जीत हासिल की थी।
क्रिकेट से संन्यास के बाद हीथ स्ट्रीक कई अंतरराष्ट्रीय टीमों के कोच रहे, जिनमें ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश शामिल हैं। msm