चैलेंजर्स बेंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया, लखनऊ हुआ पीछे
कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी के विस्फोटक अर्धशतक और जोश हेज़लवुड की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हराया।
इस मैच के साथ ही बैंगलोर की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। बैंगलोर की टीम ने कप्तान और सलामी बल्लेबाज फ़ाफ़ डुप्लेसी के 96 रन की बदौलत ख़राब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 181 रन बनाए।
इसके जवाब में लखनऊ की टीम जोश हेज़लवुड की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। हर्षल पटेल ने 47 रन देकर दो जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 11 रन देकर एक विकेट चटकाया। शाहबाज अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए। लखनऊ की ओर से क्रुणाल पंड्या ने सर्वाधिक 42 रन बनाए।
इस जीत से बेंगलोर की टीम के सात मैच में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं। गुजरात टाइटंस के भी 10 अंक हैं लेकिन बेहतर रन गति के कारण वह शीर्ष पर है। लखनऊ की टीम के सात मैच में आठ अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर चल रही है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए