तुर्किए और सीरिया में भूकंप पीड़ितों की मदद करने वाले देशों में ईरान और भारत सबसे आगे+ वीडियो
(last modified Mon, 13 Feb 2023 11:18:49 GMT )
Feb १३, २०२३ १६:४८ Asia/Kolkata

तुर्किए और सीरिया इस समय भीषण भूकंप से होने वाली भारी तबाही से जूझ रहे हैं। वहीं इस कठिन समय में इन दोनों देशों की मदद करने वाले देशों में ईरान और भारत सबसे आगे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, एक ओर जहां अमेरिका और यूरोपीय देशों द्वारा सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंध, भूकंप पीड़ितों की मदद में सबसे बड़ी रुकावट बने हुए हैं वहीं इस्लामी गणराज्य ईरान और भारत इन देशों के लोगों की हर संभव मदद करने का अथक प्रयास कर रहे हैं। ईरान से अब तक सीरिया के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए 6 मालवाहक हवाई जहाज़ों से 150 टन से अधिक आवश्यक सामग्री जा चुकी है वहीं तुर्किए में भी ईरान की कई बचाव एवं राहत टीमें युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। तुर्किए के रक्षा मंत्रालय के अनुरोध पर इस्लामी गणराज्य ईरान की सेना ने तुर्किए के अदियैमान में एक फील्ड अस्पताल तैयार किया है। इस अस्पताल में 50 बेड के अलावा ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, रेडियोलॉजी और मेडिकल स्टोर भी शामिल हैं।

इस बीच भारत ने शनिवार को भूकंप प्रभावित तुर्किए और सीरिया के लिए 35 टन से अधिक राहत सामग्री के साथ एक सैन्य भारी लिफ्ट विमान भेजा है। बता दें कि भारत की ओर से यह सातवीं उड़ान थी जो भूकंप से प्रभावित दोनों देशों के लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंचा है। भारतीय अधिकारियों के अनुसार, सी-17 विमान ने सीरिया के लिए 23 टन और तुर्किए के लिए लगभग 12 टन राहत सामग्री का परिवहन किया। सीरिया के लिए भेजी गई सहायता में स्लीपिंग मैट, जेनरेटर सेट, सोलर लैंप, तिरपाल, कंबल, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं, और आपदा राहत उपभोग्य सामग्रियां शामिल हैं। इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक बयान में कहा था कि भारतीय टीमें भूकंप प्रभावित तुर्किए में राहत और बचाव कार्यो में मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त के तहत दिन-रात काम कर रही हैं। (RZ)   

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स