दाइश के 3000 आतंकवादी अफ़ग़ानिस्तान में सक्रियः नैटो
(last modified Sun, 14 Feb 2016 04:02:16 GMT )
Feb १४, २०१६ ०९:३२ Asia/Kolkata
  • दाइश के 3000 आतंकवादी अफ़ग़ानिस्तान में सक्रियः नैटो

नेटो का कहना है कि आतंकवादी गुट दाइश के कम से कम तीन हज़ार आतंकवादी इस समय अफ़ग़ानिस्तना में मौजूद हैं।

अफ़ग़ानिस्तान में नेटो के प्रवक्ता विल्सन शाफतर का कहना है कि वर्तमान समय में इस देश में कम से कम 3000 दाइशी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि दाइश के अधिकांश आतंकवादी, अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी क्षेत्रोंं विशेषकर नंगरहार में मौजूद हैं।

हालांकि अफ़ग़ानिस्तान की सरकार ने इस देश में मौजूद दाइश के आतंकवादियों की संख्या की घोषणा नहीं की है किंतु इस देश के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने म्यूनिख शांति सम्मेलन में कहा है कि विश्व समुदाय की ओर से दाइश की अनदेखी, अफ़ग़ानिस्तान में इस आतंकवादी गुट की वृद्धि का कारण बनेगी।

मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने कहा कि पिछले वर्ष की बैठक में मैंने विश्व के नेताओं को दाइश के ख़तरे से अवगत करवाया था किंतु कुछ लोगों ने इसका दूसरा अर्थ निकाला मानो हम उनसे सहायता मांगना चाहते हैं।

टैग्स