वह इंसान जो रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का मज़बूत स्तंभ है, जो मुकेश अंबानी का दाहिना हाथ समझा जाता है, बहुत कम बोलता है, बहुत कम नज़र आता है मगर रिलायंस का मज़बूत रणनीतिकार है,
आर्थिक विषयों पर नज़र रखने वाली मैगज़ीन ब्लूमबर्ग में सरिता राय, पीआर संजाई और बैजू कैलेश का एक लेख प्रकाशित हुआ है जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की एक महत्वपूर्ण हस्ती मनोज मोदी के बारे में बताया गया है।
लेख के अनुसार रिज़र्व रहने वाले और सार्वजनिक रूप से बहुत कम नज़र आने वाले मनोज मोदी को विश्व ख्याति रखने वाले अरबपती मुकेश अंबानी का राइट हैंड समझा जाता है। मनोज मोदी की फ़ेसबुक के साथ रिलायंस की 5.7 अरब डालर की डील में बुनियादी भूमिका रही।
मुकेश अंबानी का व्यापारिक साम्राज्य जब पेट्रोकेमिकल्ज़ से इंटरनेट टेक्नालोजी की ओर मुड़ रहा है तो इस प्रक्रिया में मनोज मोदी केन्द्रीय भूमिका में हैं। मनोज मोदी इंटरव्यू देना पसंद नहीं करते और पब्लिक में नज़र आना भी उन्हें अच्छा नहीं लगता वह ज़्यादातर ख़ामोशी और बेहद एकाग्रता के साथ अपना काम करते हैं।
रिलायंस की वेंचर कैपिटल फ़र्म कालारी कैपिटल पार्टनर्ज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर वानी कोला का कहना है कंपनी को अच्छी तरह पता है कि अंबानी और मोदी एक दूसरे से बहुत मज़बूती से साथ जुड़े हुए हैं और मिलकर सौदों से संबंधित बातचीत को आगे ले जाते हैं।
मोदी रिलायंस रिटेल लिमिटेड के डायरेक्टर हैं मगर उनके अंदर विनम्रता बहुत अधिक है वह कहते हैं कि मैं वार्ता नहीं करता, मुझे रणनीति की समझ नहीं है, दरअस्ल लोगों को यह भी पता है कि मेरा कोई विजन नहीं है, मैं अंदरूनी तौर पर अपने लोगों को डील करता हूं, उन्हें गाइड करता हूं कि किस तरह एक लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इसके बाद मनोज मोदी ने एक महत्वपूर्ण मंत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपका बिज़नेस टिकाऊ हो तो यह सुनिश्चित कीजिए कि आपके साथ काम करने वाला हर व्यक्ति अच्छी कमाई करे, यह हमारे बिज़नेस का सिंपल उसूल है।
मनोज मोदी कठिन सौदेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और वह पर्दे के पीछे से वार्ता प्रक्रिया को कंट्रोल करते हैं। किसी भी डील में मोदी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है और उनसे मुलाक़ात हो जाने का मतलब होता है कि सौदे पर मुहर लग गई है। यह बात बहुत से स्टार्ट-अप्स ने कही।
मोदी उन गिने चुने लोगों में हैं जो 1980 के दशक से ही कंपनी के साथ हैं जब धीरूभाई अंबानी आयल एंड पेट्रोकेमिकल साम्राज्य खड़ा कर रहे थे। कुछ साल पहले मनोज मोदी और मुकेश अंबानी मुंबई में युनिवर्सिटी डिपार्टमेंट केमिकल टेक्नालोजी में साथ पढ़ते थे और उसी समय से गहरे दोस्त हैं।
मोदी अंबानी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ काम करने वाले इंसान हैं। उन्होंने पहले धीरूभाई अंबानी के साथ काम किया, फिर मुकेश और नीता अंबानी के साथ काम करते रहे और अब वह इशा और आकाश अंबानी के साथ काम कर रहे हैं।