प्रदर्शनकारियों के दमन का मामला, ट्रम्प के लिए बना गले ही हड्डी, हर एक ने झाड़ा पल्ला, कहीं काली आंधी ट्रम्प के ताबूत पर आख़िरी कील तो नहीं?
(last modified Sun, 14 Jun 2020 12:52:40 GMT )
Jun १४, २०२० १८:२२ Asia/Kolkata
  • प्रदर्शनकारियों के दमन का मामला, ट्रम्प के लिए बना गले ही हड्डी, हर एक ने झाड़ा पल्ला, कहीं काली आंधी ट्रम्प के ताबूत पर आख़िरी कील तो नहीं?

अमरीका की ख़ुफ़िया एजेन्सी ने वाइट हाऊस के सामने नस्लभेद के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले सीएस गैस और मिर्चों का स्प्रे प्रयोग न करने का दावा वापस ले लिया है।

हिल न्यूज़ के अनुसार अमरीकी ख़ुफ़िया एजेन्सी की ओर से जारी बयान में पिछले बयान में सुधार करते हुए कहा गया है कि ख़ुफ़िया एजेन्सी के एक एजेन्ट ने पहली जून को वाशिंग्टन के लॉफ़ी एट स्क्वायर की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए मिर्चों के स्प्रे का प्रयोग किया था।

अमरीकी ख़ुफ़िया एजेन्सी और पार्क पुलिस ने इससे पहले प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध शक्ति के अकारण प्रयोग से संबंधित मीडिया रिपोर्टों को रद्द कर दिया था।

ट्रम्प के विरुद्ध सेन्ट जोन्ज़ चर्च के दौरे और फ़ोटो सेशन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लॉफ़ी एट स्क्वायर के निकट प्रदर्शनकारियों के दमन का मामला इन दिनों गहराता जा रहा है।

इस मामले की गंभीरता इतनी अधिक है कि अमरीकी सेना के चीफ़ आफ़ स्टॉफ़ जनरल मार्क मेली ने सेन्ट जोन्ज़ चर्चा के दौरे में ट्रम्प का साथ देने पर राष्ट्र से माफ़ी मांग ली है। (AK)

टैग्स