भारत में कोरोना के आंकड़ों का नया रिकार्ड, एक दिन में 76 हज़ार से ज़्यादा नए केस
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 76 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आने के बाद एक बार फिर नया रिकार्ड बन गया है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए कोरोना के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में इस देश में कोरोना के 76,472 नए मामले सामने आए जिसके बाद भारत में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 34,63,972 हो गई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान भारत में 1021 लोगों की मौत हुई और इस तरह अब यहां कोविड-19 के कारण मरने वालों की कुल संख्या 65,050 हो गई है।
अब भारत कोरोना के संक्रमण और कोरोना वायरस के कारण मौत दोनों ही हिसाब से दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है। भारत में कोरोना के साढ़े सात लाख से ज़्यादा एक्टिव मामले हैं जबकि कोरोना के साढ़े छब्बीस लाख से अधिक मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। भारत में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली, कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित राज्य हैं।
इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमण का आंकड़ा ढाई करोड़ के क़रीब पहुंच गया है जबकि मरने वालों की संख्या भी लगभग साढ़े आठ लाख हो गई है। पूरी दुनिया में इस घातक वायरस से रिकवर होने वालों की संख्या एक करोड़ 73 लाख से अधिक है। अमरीका में कोरोना ने सबसे ज़्यादा क़हर बरपा किया है जहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख 85 हज़ार से अधिक है जबकि संक्रमितों की संख्या लगभग 61 लाख चुकी है। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए