57 सदस्यीय ओआईसी कश्मीर के समर्थन में सामने आया, 5 अगस्त के फ़ैसले को बताया ग़ैर क़ानूनी, ग़ैर कश्मीरियों को डोमिसाइल सर्टिफ़िकेट रद्द करे भारत
इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुयी जिसमें कश्मीर विवाद और इस्लामोफ़ोबिया के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पास हुए।
ये प्रस्ताव एकमत से पास हुए।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक़, नाइजर की राजधानी नियामे में ओआईसी के विदेश मंत्रियों की परिषद की 47वें बैठक में, कश्मीर विवाद का पूरी दृढ़ता के साथ समर्थन करने पर बल दिया गया और इस बारे में एक प्रस्ताव पूरी सहमति से पास हुआ।
ओआईसी ने भारत के 5 अगस्त 2019 के फ़ैसले को एकपक्षीय व ग़ैर क़ानूनी क़रार देते हुए रद्द कर दिया और प्रस्ताव के ज़रिए भारत से मांग की कि वह ग़ैर कश्मीरियों को डोमिसाइल सर्टिफ़िकेट को रद्द करे और दूसरी ग़ैर क़ानूनी कार्यवाहियाँ रोके।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान में आया है कि ओआईसी के 57 देशों ने आरएसएस और बीजेपी सरकार की नीतियों को रद्द करते हुए भारत से मांग की है कि वह ऐसा कोई काम न करे जिससे कश्मीर में आबादी का रेशियो बदले। (MAQ/N)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!