Jun २३, २०२१ १४:२२ Asia/Kolkata
  • न्यायपालिका सप्ताह, स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी (र.ह) के मज़ार पर पहुंचे रईसी सहित सभी अधिकारी, संकल्प दोहराया

इस्लामी गणतंत्र ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी (र.ह) के मज़ार पर उपस्थित होकर फूलों की चादर चढ़ाई।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, न्यायपालिका सप्ताह के आरंभ होने के पहले दिन न्यायपालिका के प्रमुख आयतुल्लाह इब्राहीम रईसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शनिवार की सुबह स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर गये और उनकी उमंगों और आकांक्षाओं पर बाक़ी रहने का संकल्प दोहराया। न्यायपालिका के प्रमुख और उनके साथ साथियों ने उसके बाद बहिश्ते ज़हरा में 28 जून के शहीदों के मज़ारों पर हाज़िरी दी और फ़ातेहा पढ़ी।

ज्ञात रहे कि 28 जून 1981 को ईरानी न्यायपालिका के पहले प्रमुख आयतुल्लाह मुहम्मद हुसैन बहिश्ती और 72 अन्य वरिष्ठ अधिकारी आतंकवादी हमले में शहीद हो गये थे। इस घटना के बाद ईरान के सरकारी कैलेंडर में 22 से 28 जून तक न्याय पालिका सप्ताह क़रार दिया गया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स