औद्योगिक विकास के ज़रिए हमने आर्थिक युद्ध में जीत हासिल की है, राष्ट्रपति रूहानी
(last modified Wed, 07 Jul 2021 10:42:28 GMT )
Jul ०७, २०२१ १६:१२ Asia/Kolkata
  • औद्योगिक विकास के ज़रिए हमने आर्थिक युद्ध में जीत हासिल की है, राष्ट्रपति रूहानी

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी का कहना है कि औद्योगिक विकास के ज़रिए हमने आर्थिक युद्ध में जीत हासिल की है।

बुधवार को राष्ट्रपति रूहानी ने सूखे के प्रभाव और औद्योगिक विकास में वृद्धि के कारण, बिजली की अधिक खपत का ज़िक्र करते हुए कहा कि पिछले साल की तुलना में औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की खपत में 10 प्रतिशत की वृद्धि का मतलब यह है कि देश में औद्योगिक क्षेत्र का विकास हुआ है।

ईरानी राष्ट्रपति का कहना था कि इस क्षेत्र में विकास के कारण ही हमने आर्थिक युद्ध में सफलता हासिल की है।

उन्होंने कहा कि बिजली के उत्पादन में अतीत की तरह वृद्धि हो रही है। आज भी हमने बिजली की आपूर्ति में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए कुछ फ़ैसले लिए हैं।

इसी प्रकार, राष्ट्रपति रूहानी ने कहाः पिछले साल हमने पैट्रोकैमिल के क्षेत्र में 11 अरब डॉलर का निवेश किया है। msm

टैग्स