अमेरिका दूसरों के सिर इंसानों के अपहरण का आरोप मढ़कर अपने गोपनीय संबंधों को छिपाता हैः जवाद ज़रीफ़
(last modified Fri, 16 Jul 2021 12:58:36 GMT )
Jul १६, २०२१ १८:२८ Asia/Kolkata
  • अमेरिका दूसरों के सिर इंसानों के अपहरण का आरोप मढ़कर अपने गोपनीय संबंधों को छिपाता हैः जवाद ज़रीफ़

विदेशमंत्री ने ईरान के ख़िलाफ़ नया वातावरण बनाने हेतु अमेरिकी प्रयास की प्रतिक्रिया में वाशिंग्टन को नसीहत की है कि वह दूसरों पर आरोप लगाने से पहले स्वयं की हालत देख ले।

मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शुक्रवार को ईरान पर अमेरिका की ओर से लगाए गए आरोप की प्रतिक्रिया में ट्वीट करके हैती के राष्ट्रपति की हत्या में अमेरिकी तत्वों के शामिल होने और वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति की हत्या के लिए इसी प्रकार के प्रयास की ओर संकेत किया और लिखा कि अमेरिका से संबंधित हथियार बंद लोग अमरीका में बैठ कर वेनेज़ोएला और हैती के नेताओं की हत्या की योजना बनाते हैं और यह ऐसी हालत में है जब अमेरिकी सरकार दूसरों पर लोगों के अपहरण का आरोप लगाकर अपने गोपनीय संबंधों को छिपाती है।

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने अमरीका को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने से पहले स्वयं की हालत देखो। याद रहे कि अमेरिकी विधि मंत्रालय ने अभी हाल ही में एक बयान जारी करके दावा किया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, अमेरिका में एक एक कार्यकर्ता के अपहरण का प्रयास कर रहा था जिसे एफ़बीआई ने विफल बना दिया। तेहरान ने इस दावे को हास्यास्पद और मूल्यहीन हो चुके तत्वों को जीवित करने का वाशिंग्टन का प्रयास बताया है। MM

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स