नतन्ज़ परमाणु प्रतिष्ठान पर हमले का मामला, आईएईए की सधी प्रतिक्रिया, निंदा पर हुआ मजबूर...
(last modified Wed, 13 Oct 2021 15:02:10 GMT )
Oct १३, २०२१ २०:३२ Asia/Kolkata
  • नतन्ज़ परमाणु प्रतिष्ठान पर हमले का मामला, आईएईए की सधी प्रतिक्रिया, निंदा पर हुआ मजबूर...

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के प्रमुख रफ़ाएल ग्रोसी ने काफ़ी देर के बाद आख़िरकार बहुत ही कमज़ोर दृष्टिकोण अपनाते हुए ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों में विध्वंसक कार्यवाही की निंदा की किन्तु ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या पर अर्थपूर्ण चुप्पी साधे रहे।

अंतर्राष्ट्रीय मैग्ज़ीन एनर्जी एंटेलिजेंस से इन्टरव्यू में उन्होंने कहा कि परमाणु प्रतिष्ठानों के ख़िलाफ़ किसी भी प्रकार का हमला निंदनीय है।

रफ़ाएल ग्रोसी का कहना था कि आईएईए की जनरल एसेंबली ने इस संबंध से अतीत में कई प्रस्ताव पारित किए हैं और उनके कथनानुसार संस्था का दृष्टिकोण बहुत पारदर्शी और स्पष्ट है।

उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों के आधार पर परमाणु प्रतिष्ठानों पर किया जाने वाला हर प्रकार का हमला निंदानीय है।

नतन्ज़र परमाणु प्रतिष्ठान में विध्वंसक कार्वाही के बाद आईएईए में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि काज़िम ग़रीबाबादी ने बताया था कि एजेन्सी के प्रमुख ने मांग की थी कि वह इस हमले के बारे में पारदर्शी दृष्टिकोण अपनाते हुए इसकी निंदा करें। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स