ईरान में विदेशी नागरिकों का भी टीकाकरण पूरी गम्भीरता से जारी रहेगाः राष्ट्रपति
(last modified Sat, 04 Dec 2021 11:08:29 GMT )
Dec ०४, २०२१ १६:३८ Asia/Kolkata
  • ईरान में विदेशी नागरिकों का भी टीकाकरण पूरी गम्भीरता से जारी रहेगाः राष्ट्रपति

राष्ट्रपति सय्यद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि मानवीय मामलों के दृष्टिगत ईरान में विदेशी नागरिकों का वैक्सीनेशन आरंभ हो गया है।

राष्ट्रपति ने कोरोना से मुकाबले के राष्ट्रीय आयोग की बैठक में आज कहा कि मानवीय मामलों के दृष्टिगत इस्लामी गणतंत्र ईरान ने आरंभ से ही समस्त विदेशी नागरिकों का टीकाकरण आरंभ कर रखा है और पूरी गम्भीरता से उसे जारी रहेगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि कुछ यूरोपीय देशों में अब यह कार्य आरंभ हो रहा है। उन्होंने बल देकर कहा कि कोरोना की नई लहर से सुरक्षित रहने का एकमात्र मार्ग गाइड लाइनों का पूरी गम्भीरता से ध्यान रखना है।

ईरान के राष्ट्रपति ने बल देकर कहा कि देश में कोरोना के वैक्सीन की कमी नहीं होनी चाहिये और देश के अंदर काफी बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है और बाहर से भी वैक्सीन का आयात हो रहा है और इस संबंध में आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं और इन बातों के दृष्टिगत देश में कोरोना के दूसरे डोज़ में भी कमी नहीं होनी चाहिये। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स