अमरीका और इस्राईल के विरोध के बावजूद विश्व बैंक ईरान को ऋण देने को तैयार
ईरान के पूंजी निवेश तथा आर्थिक और तकनीकी सहायता संगठन के प्रमुख ने बताया है कि विश्व बैंक ने ईरान को 90 मिलयन डाॅलर का ऋण देने को स्वीकृति दी है।
अली फिक्री ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना महामारी का मुक़ाबला करने के उद्देश्य से विश्व बैंक ने अमरीका और इस्राईली लाॅबी के कड़े विरोध के बावजूद ईरान को 9 करोड़ डाॅलर का क़र्ज़ देने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह ऋण बहुत ही निम्न स्तर के सूद पर दिया जा रहा है।
ईरान के पूंजी निवेश तथा आर्थिक और तकनीकी सहायता संगठन के प्रमुख अली फिक्री ने बताया कि कोरोना का मुक़ाबला करने के लिए ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय को जिन दवाओं की ज़रूरत होगी उसकी ख़रीदारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन करके उसे ईरान के हवाले कर देगा।
उन्होंने बताया कि इस शैली से ईरान, बैंकिंग प्रक्रिया और प्रतिबंधों की जटिलता से सुरक्षित रहेगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए