ईरान में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ी, लगभग 14 करोड़ वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है
(last modified Sat, 12 Feb 2022 12:47:49 GMT )
Feb १२, २०२२ १८:१७ Asia/Kolkata
  • ईरान में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ी, लगभग 14 करोड़ वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है

ईरान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कारण 133 लोगों की मृत्यु हो गई।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की है कि देश में एक दिन में 133 लोग कोरोना की वजह से चल बसे।

इस प्रकार से ईरान में कोरोना से अबतक मरने वालों की संख्या 1 लाख 33 हज़ार 570 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के हिसाब से पिछले 24 घंटे के दौरान 18 हज़ार 598 लोग कोरोना से संक्रमित हुए।

ईरान में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 67 लाख 80 हज़ार 453 हो चुकी है जिनमें से 62 लाख 81 हज़ार 274 लोग इस महामारी से मुक्ति पा चुके हैं। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना की 2 लाख 23 हज़ार 771 डोज़, लोगों को दी गई है।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 6 करोड़, 14 लाख 77 हज़ार 263 लोगों को पहली डोज़, 5 करोड़, 47 लाख 72 हज़ार 244 को दूसरी डोज़ जबकि 2 करोड़ 18 लाख 4 हज़ार 795 लोगों को तीसरी डोज़ दी जा चुकी है।

पूरे ईरान में अब तक 13 करोड़, 73 लाख, 34 हज़ार 302 कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स