गृहमंत्री पाकिस्तान के दौरे पर, सैन्य प्रमुख सहित वरिष्ठ अधिकारियों से अहम मुलाक़ात
इस्लामी गणतंत्र ईरान के गृहमंत्री ने पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंटवार्ता की।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार गृहमंत्री अहमद वहीदी ने सोमवार को पाकिस्तान के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख से मुलाक़ात की।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख से होने वाली मुलाक़ात सैन्य मुख्यालय में अंजाम पायी। गृहमंत्री अहमद वहीदी ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से क्षेत्रीय मुद्दों तथा आपसी रुचि के विषय पर चर्चा की।
इस मुलाक़ात में ईरान के राजदूत सैयद मुहम्मद अली हुसैनी, ईरानी सीमा सुरक्षा बल के कमान्डर जनरल अहमद अली गूदर्ज़ी और पाकिस्तान में ईरान के सैन्य अताशी मुस्तफ़ा क़ंबरपूर भी मौजूद थे।
इस मुलाक़ात में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद थे।
इस मुलाक़ात में दोनों पक्षों ने ईरान और पाकिस्तान के संबंधों, क्षेत्रीय सुरक्षा के परिवर्तनों, सीमावर्ती सहयोग और अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति के बारे में भी विचार विमर्श किया।
ईरान का गृहमंत्री बनने के बाद अहमद वहीदी का यह पहला पाकिस्तान दौरा है। गृहमंत्री अहमद वहीदी पाकिस्तान के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भी मुलाक़ात करेंगे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए