आईआरजीसी, आतंकवादी गुटों के लिए एक डरावना सपना हैः ईरान
(last modified Fri, 27 May 2022 08:30:07 GMT )
May २७, २०२२ १४:०० Asia/Kolkata
  • आईआरजीसी, आतंकवादी गुटों के लिए एक डरावना सपना हैः ईरान

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों के जवाब में कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान और उसकी सरकार और क़ानूनी सशस्त्र बल, विशेष रूप से आईआरजीसी की क़ुद्स फोर्स, क्षेत्र में आतंकवादी और चरमपंथी गुटों के लिए हमेशा एक डरावने सपने जैसे रही है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने एक बयान में कहा कि यह स्वाभाविक बात है कि आतंकवादी और चरमपंथी गुटों का जन्मदाता अमेरिका और व्हाइट हाउस में बैठे इस देश के अधिकारी अपनी पूरी ताक़त आतंकवादी गुटों को ज़िन्दा रखने और उनका समर्थन करने के लिए लगाए। विदेश मंत्रायलय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने वर्षों से ईरानी राष्ट्र और आईआरजीसी पर अवैध और क्रूर प्रतिबंध लगाया हुआ है  और साथ ही ट्रम्प के राष्ट्रपति कार्यकाल में महान योद्धा जनरल क़ासिम सुलेमानी शहीद किया गया। यह सब दर्शाता है कि अमेरिका दुनिया में आतंकवाद को कैसे पाल-पोस रहा है। उन्होंने कहा कि शुरुआती भ्रामक टिप्पणियों के बावजूद बाइडन प्रशासन बहुत ही विफल नीति को अपनाए हुए है। सईद ख़तीबज़ादे ने वॉशिंग्टन द्वारा तेहरान पर लगाए गए नए प्रतिबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हालिया क़दम अमेरिकी सरकार की बीमार मानसिकता को दर्शाता है, जो ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ अत्याधिक दबाव की नीति को जारी रखे हुए है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए एकपक्षीय प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का स्पष्ट उल्लंघन है, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत के हालिया बयान में कहा गया है, और इसका उद्देश्य ईरानी राष्ट्र को पहुंचाना पहुंचाना और क्षेत्र में अराजकता पैदा करना है। सईद ख़तीबज़ादे ने बल देकर कहा कि इस तरह की कार्यवाहियां ईरानी राष्ट्र और सरकार के मज़बूत इरादों और ऊंचे लक्ष्यों को प्रभावित नहीं कर पाएंगी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रमुख लक्ष्यों में से एक क्षेत्र से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना शामिल है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान अंतर्राष्ट्रीय सिद्धांतों और नियमों के अनुसार इस तरह की कार्यवाहियों का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

बाएं, ईरान के महान योद्धा शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी, बाएं अमेरिका का अब तक का सबसे झूठा राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एलान किया कि था कि उसने आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के नेतृत्व में तेल की तस्करी और मनि लांड्रिंग के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमरीकी वित्त मंत्रालय ने दावा किया है कि इस नेटवर्क ने क़ुद्स ब्रिगेड और लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन को लाखों डॉलर के ईरानी तेल की बिक्री से संसाधन उपलब्ध कराए हैं और साथ ही उसने ईरान के तेल के संसाधनों की बिक्री में एक महत्वपूर्ण तत्व के रूप में काम किया है। बहुत से टीकाकारों का ख़याल है कि एक ऐसे समय में कि जब परमाणु समझौते की बाहली के लिए वियना वार्ता का क्रम जारी है तो ईरान के विरुद्ध अमरीका के नए प्रतिबंध, एक शत्रुतापूर्ण कार्यवाही है जो वियना वार्ता की प्रक्रिया को नुक़सान पहुंचा सकता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स