ईरान-पाकिस्तान रेलवे लाइन बहाल हो गयी
(last modified Tue, 16 Aug 2022 12:41:05 GMT )
Aug १६, २०२२ १८:११ Asia/Kolkata
  • ईरान-पाकिस्तान रेलवे लाइन बहाल हो गयी

पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में हालिया सैलाबी रेले से प्रभावित होने वाली ईरान-पाकिस्तान रेलवे लाइन बहाल कर दी गयी है।

पाकिस्तान के रेल अधिकारियों के अनुसार हालिया भीषण बाढ़ का रेला, पाकिस्तान और ईरान रेलवे ट्रैक को विभिन्न क्षेत्रों में बहा कर ले गया था जिसको 11 दिनों के निरंतर प्रयास के बाद बहाल कर दिया गया है।

रेलवे लाइन बहाल होने के बाद दालबंदीन सेक्शन पर पाकिस्तान और ईरान के रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बहाल हो गया है जिसके बाद दालबंदीन स्टेशन से मालगाड़ी तफ़तान बार्डर रवाना हो गयी जबकि मच्छ में खड़ी एक माल गाड़ी भी दालबंदीन स्टेशन पहुंच गयी।

ज्ञात रहे कि ईरान और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक लेनदेन ट्रेन के साथ साथ ज़मीन रास्ते से कंटेनरों द्वारा भी होता है। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स