ईरान और बांग्लादेश ने तरक़्क़ी के लिए की बातचीत
(last modified Sat, 24 Dec 2022 11:09:40 GMT )
Dec २४, २०२२ १६:३९ Asia/Kolkata
  • ईरान और बांग्लादेश ने तरक़्क़ी के लिए की बातचीत

इस्लामी गणतंत्र ईरान और बांग्लादेश के विदेशमंत्रालय के बीच राजनैतिक परामर्श का दूसरा दौर ढाका में आयोजित हुआ।

ईरान के उप विदेशमंत्री अली बाक़िरी कनी और बांग्लादेश के विदेशमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मसऊ बिन मोमिन ने मुलाक़ात के दौरान राजनैतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग के विस्तार के मार्गों पर विचार विमर्श किया।

इस मौक़े पर अली बाक़िरी कनी ने कहा कि वह शक्तियां जो दशकों से मज़लूम फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के अधिकारों का हनन कर रहे हैं और पूरी शक्ति से इस्राईल के अतिग्रहणकारी क़ब्ज़े और अतिक्रमण का समर्थन कर रही हैं, मानवाधिकारो के बारे में राय देने की योग्यता नहीं रखतीं।  

उन्होंने ईरान और बांग्लादेश के बीच एतिहासिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों की मज़बूती की निर्भरता, विभिन्न क्षेत्रों में ईरान और बांग्लादेश की सरकारों के बीच निरंतर और व्यापक सहयोग पर है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स