हज़रत फ़ातेमा ज़हरा का शहादत दिवस, पूरा ईरान शोक में डूबा
(last modified Tue, 27 Dec 2022 04:56:14 GMT )
Dec २७, २०२२ १०:२६ Asia/Kolkata
  • हज़रत फ़ातेमा ज़हरा का शहादत दिवस, पूरा ईरान शोक में डूबा

पैग़म्बरे इस्लामी की बेटी हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा का शहादत दिवस पूरे ईरान में बड़ी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। पिछले तीन दिन से मजिलसों और नौहा व मातम का सिलसिला चल रहा है।

तेहरान के इमाम ख़ुमैनी नाम के इमामबाड़े में आयोजित होने वाली मजलिस में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई शिरकत कर रहे हैं।

तेहरान के दूसरे इमामबाड़ों, मस्जिदों और मज़ारों पर भी इसी उपलक्ष्य में मजलिसों का आयोजन किया जा रहा है।

पवित्र नगर मशहद से मिलने वाली जानकारी के अनुसार वहां पैग़म्बरे इस्लाम के पौत्र हज़रत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के रौज़े में मजलिसों का सिलसिला पिछले तीन दिन से जारी है।

पवित्र नगर क़ुम में भी पैग़म्बरे इस्लाम की बेटी हज़रत ज़हरा की शहादत का गम मनाया जा रहा है।  

आज 27 दिसम्बर बराबर 3 जमादिउस्सानी को यानी हज़रत फ़ातेमा के शहादत के दिन पूरे ईरान में जुलूस निकाले जा रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स