आईआरजीसी न होती तो यूरोपियन, सड़को पर लाशें जमा कर रहे होतेः मूसवी
आईआरजीसी को आतंकी गुटों की सूचि में डालने के फैसले पर आज़रबाइजान गणराज्य में ईरान के राजदूत ने यह बयान दिया है।
आज़रबाइजान गणराज्य में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजदूत ने कहा है कि अगर इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल सिपाहे पासदारान या आईआरजीसी नहीं होती तो यूरोपियन सड़को पर लाशें जमा कर रहे होते।
सैयद अली मूसवी ने यह बात शनिवार को कही। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ईरान के सिपाहे पासदारान यदि नहीं होते तो यूरोपीय अबतक अपनी सड़कों पर शवों को इकट्ठा करने में व्यस्त दिखाई देते। आज़रबाइजान गणराज्य में ईरान के राजदूत ने यह बयान यूरोपीय संसद द्वारा इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल आईआरजीसी को आतंकवादी गुटों की सूचि में रखने के फैसले पर दिया है।
याद रहे कि आज़रबाइजान गणराज्य में ईरान के राजदूत के हालिया बयान से पहले ईरान के विदेशमंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने आईआरजीसी के संबंध में यूरोपीय संसद की विध्वंसक कार्रवाइयों को संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर के ख़िलाफ़ बताया था।
उन्होंने कहा कि आईआरजीसी ने इराक़, सीरिया और पश्चिम एशिया में आतंकवादी गुट दाएश के ख़िलाफ़ युद्ध में बहुत ही महत्वपूर्ण और रचनात्मक भूमिका निभाई। ईरान के विदेशमंत्री ने यह भी कहा कि आईआरजीसी ने ही, दाइश जैसे आतंकी गुटो को नष्ट करके यूरोपीय राजधानियों को दाइश के हमलों से सुरक्षित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संसद ने बुधवार 18 जनवरी 2023 को आईआरजीसी को यूरोपीय संघ की आतंकवादियों की सूचि में डालने के संबन्ध में मतदान किया था। यूरोपीय संसद का यह फैसला अभी एक प्रस्ताव के रूप में है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए