Feb ०८, २०२३ १६:२८ Asia/Kolkata

इस्लामी गणतंत्र ईरान की वायु सेना और वायु रक्षा के कमांडरों और कर्मचारियों ने आज सुबह इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता से मुलाक़ात की।

यह कार्यक्रम 19 बहमन 1357 हिजरी शम्सी बराबर  8 फ़रवरी 1979 में वायु सेना के कमान्डरों और कर्मचारियों द्वारा इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह के प्रति निष्ठा की ऐतिहासिक प्रतिज्ञा की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम हर साल 8 फ़रवरी को आयोजित होता है।

इस अवसर पर सुप्रीम लीडर ने अपने बयान में कहा कि 19 बहमन 1957 बराबर 8 फ़रवरी 1979 की घटना, आंदोलन की सफलता, क्रांति के व्यावहारिक और वास्तविक उद्भव के लिए एक प्रभावी कार्य तत्व थी।

उनका कहना था कि यह घटना सिर्फ़ इसलिए नहीं थी कि वायु सेना के कुछ जवान आएं और सुप्रीम लीडर का अभिवादन करें,नहीं, यह एक ऐसा क़दम था जिसका प्रभाव क्रांति की सफलता पर पड़ा क्योंकि इसने क्रांति की लहर पैदा कर दी और इस क़दम ने आंदोलन की लहरों को अस्तित्व प्रदान किया।

सुप्रीम लीडर का कहना था कि यह घटना इतनी महत्वपूर्ण थी और इसका इतना व्यापक स्तर पर कवरेज हुआ कि इस घटना के दो-तीन घंटे, तीन-चार घंटे बाद, उस दिन के तेहरान के तत्कालीन अख़बारों ने इस घटना की तस्वीरें छापीं जिसके बाद अचानक से स्थिति काफ़ी बदल गईं।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता कहते है कि यही नहीं बल्कि दूसरी ओर जनता का मनोबल बढ़ा, उन्हें लगा कि सेना उनके ख़िलाफ नहीं है क्योंकि पस्त और क्रूर पहलवी शासन का एकमात्र साधन सेना की सहायता से जनता का दमन करना था, लोगों ने देखा कि नहीं, सेना उनकी दिशा में है, जनता की दिशा में है, क्रांति की दिशा में है। उन्हें प्रेरणा मिली जबकि दूसरी ओर सामने वाले पक्षों के मनोबल टूट गये।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता कहते हैं कि 19 बहमन की तारीख़ को हुई घटना के समय यह स्पष्ट नहीं था कि इसका परिणाम क्या होगा, यह संभव था कि मामलों में एक या दो महीने और लग जाएं।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई कहते हैं कि एयरफोर्स के इन नौजवानों को पता नहीं था कि क्या होने वाला है, उन्होंने रिस्क लिया, हिम्मत दिखाई और मैदान में आ गए। इससे पता चला कि भविष्य की सेना जोखिम भरी है, और सेना वर्षों से काफी जोखिम भरी रही है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स