ईरान ने सहानुभूति जताई
(last modified Sat, 09 Sep 2023 10:40:35 GMT )
Sep ०९, २०२३ १६:१० Asia/Kolkata
  • ईरान ने सहानुभूति जताई

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने मोरक्को की जनता और सरकार के प्रति सहानुभूति जताई है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने मोरक्को में आने वाले भूकंप में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों, इस देश के लोगों और इस देश की सरकार के प्रति सहानुभूति जताई है। विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने भूकंप में घायल होने वाले लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मोरक्को के सरकारी टेलिवीज़न ने बताया है कि स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार की रात को 11 बजकर 11 मिनट पर 7.2 की तीव्रता का भूकंप आया जबकि कहीं पर इस भूकंप की तीव्रता 6.8 भी बताई गयी है। इस भूकंप में मरने वाले व्यक्तियों की संख्या अब तक 632 हो चुकी है।

इसी बीच विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अफ्रीकी देश माली में होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की है। गुरूवार को माली के पूर्वोत्तर में एक आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें कई नागरिक और सैनिक मारे गये थे। विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने माली की सरकार और आतंकवादी हमले में मारे जाने वालों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस पाश्विक हमले ने एक बार फिर दर्शा दिया कि आतंकवाद और अतिवाद अफ्रीकी देशों की शांति व सुरक्षा के लिए और इन देशों की प्रगति की दिशा में गम्भीर चुनौती है और उससे मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की ज़रूरत है। MM

 

 

टैग्स