Sep २९, २०२३ १७:४१ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान में ईदे मिलादुन्नबी के जुलूस पर आतंकवादी हमले की ईरान ने की निंदा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ईदे मिलादुन्नबी के मौक़े पर निकलने वाली एक रैली पर आतंकवादी हमले की ईरान ने निंदा की है।

शुक्रवार को ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने धार्मिक समारोह पर बर्बर हमले की निंदा करते हुए इस हमले के पीड़ितों और पाकिस्तानी जनता के साथ सहानुभूति जताई है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने एक ऐसी महान हस्ती की याद में आयोजित कार्यक्रम को निशाना बनाया है, जिसने दुनिया को प्यार, मोहब्बत, मेहरबानी और रहमत का पाठ पढ़ाया है।

शुक्रवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांति के मस्तुंग ज़िले में अल फ़लाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास आत्मघाती धमाके में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

पुलिस का कहना है कि मरने वालों में डीएसपी नवाज़ गशगुरी भी शामिल हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफ़राज़ बुगटी ने इस धमाके को घिनौनी करतूत बताया है।

इस हमले की अभी तक किसी व्यक्ति या गुट ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

बलूचिस्तान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मीर अली मर्दान ख़ान डोमकी ने मस्तुंग में जुलूस पर हुए हमले की निंदा की है और घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। msm

टैग्स