Dec ०४, २०२३ १७:४० Asia/Kolkata
  • क़तर में मौजूद ईरान के पैसे में रुकावट पैदा कर रहा है अमेरिका

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क़तर में ईरान के पैसों को फिर से रोकने के अमेरिकी कांग्रेस के प्रयास की ओर इशारा करते हुए कहा है कि हमें अमेरिका के साथ समझौते में आवश्यक गारंटी मिली है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि अमेरिकी सरकार को ईरान के साथ समझौते में अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करना चाहिए और इस संबंध में हमें आवश्यक गारंटी मिली है क्योंकि अमेरिका ने यह साबित कर दिया है कि वह विश्वसनीय नहीं है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि ये संपत्ति इस्लामी गणतंत्र ईरान की सरकार के लिए उपलब्ध हैं और हम अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इनका उपयोग कर सकते हैं।

इर्ना के अनुसार विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को फिलिस्तीनी जनता के ख़िलाफ ज़ायोनी शासन के युद्ध अपराधों में अमेरिका की भूमिका के संबंध में अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में  कहा कि फ़िलिस्तीनी जनता के ख़िलाफ ज़ायोनी शासन के युद्ध अपराधों में अमेरिका की प्रत्यक्ष और निर्विवाद भूमिका है और यह यह बहुत स्पष्ट है।

नासिर कनआनी ने कहा कि ज़ायोनी शासन के हमलों का नया दौर तब शुरू हुआ जब अमेरिकी रक्षा मंत्री इस्राईल के वॉर रूप में मौजूद थे और यह अमेरिका की प्रत्यक्ष भूमिका को दर्शाता है।

उनका कहना था कि अमेरिका ने इस्राईल को नए हथियार और उपकरण प्रदान किए हैं उसने इस्राईल को अपनेअपराधों को जारी रखने के लिए उसे हथियारों से भर दिया है।

कनआनी ने कहा कि अमेरिकी सरकार आज युद्ध का एक पक्ष है लेकिन यह अमेरिकियों के बयानों का खंडन करता है जो कहते हैं कि वे युद्ध का विस्तार नहीं चाहते हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स