अंतरिक्ष में ईरान ने लॉंंच किए तीन सेटेलाइट, अमरीका और उसके सहयोगी चिंतित
(last modified Sun, 28 Jan 2024 12:24:37 GMT )
Jan २८, २०२४ १७:५४ Asia/Kolkata
  • अंतरिक्ष में ईरान ने लॉंंच किए तीन सेटेलाइट, अमरीका और उसके सहयोगी चिंतित

ईरान ने इस्लामी क्रांति की 45वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर तीन सैटेलाइट मेहदा, केहान-2 और हातिफ़-1 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।

सरकारी समाचार एजेंसी इरना की रिपोर्ट के मुताबिक़, सेटेलाइट लॉन्चिंग के लिए ईरान के सिमोर्ग़ रॉकेट का सफल उपयोग भी देखा गया।

ईरान ने यह कारनामा ऐसे वक़्त में कर दिखाया, जब अमरीका और उसके सहयोगियों ने उसके ख़िलाफ़ कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं।

इंटरनेशनल मीडिया ने आधुनिक तकनीक के मैदान में ईरान की इस महत्वपूर्ण सफलता को अमरीकी प्रतिबंधों की असफलता और ईरान की प्रगति के रूप में देखा है।

ईरान की इस सफलता पर पश्चिमी देशों की आलोचना को भी खिस्सियाहट के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि ग़ज़ा युद्ध के चलते क्षेत्र में तनाव पाया जाता है और इस दौरान ईरान ने अपने दुश्मनों को एक अहम संदेश देने का प्रयास किया है।

इन सेटेलाइटों का निर्माण रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों की मदद से किया गया है।

ईरान के सरकारी टेलीविज़न की ओर से जारी किए गए फ़ुटेज में रात के दौरान सिमोर्ग़ रॉकेट का लॉन्च दिख रहा है। यह लॉन्च ईरान के सेमनान प्रांत स्थित इमाम ख़ुमैनी स्पेसपोर्ट पर किया गया है।

मेहदा एक अनुसंधान सैटेलाइट है, जबकि केहान और हातिफ़ क्रमशः वैश्विक स्थिति और संचार पर केंद्रित नैनो सैटेलाइट हैं। अमरीका ने दावा किया है कि ईरान का सैटेलाइट लॉन्च संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव की अवहेलना करता है, हालांकि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से संबंधित संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध पिछले अक्टूबर में समाप्त हो चुके हैं। msm

 

टैग्स