Feb २०, २०२४ २२:२० Asia/Kolkata
  • इस्राईल ने क्षेत्र की सुरक्षा को गम्भीर ख़तरे में डाल रखा हैः ईरान

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने फार्स की खाड़ी और हिन्द महासागर में जहाज़ों की सुरक्षा पर बल देते हुए कहा है कि इस्राईल ने क्षेत्र की सुरक्षा को गम्भीर और पूरी तरह खतरे में डाल रखा है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कोलंबो में अपने श्रीलंकाई समकक्ष अली सब्री के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स की जिसमें उन्होंने श्रीलंकन अधिकारियों की मेहमान नवाज़ी की सराहना की और इस देश के स्वतंत्रता दिवस को श्रीलंका की सरकार और राष्ट्र को बधाई दी।

विदेशमंत्री ने कोलंबो यात्रा के अपने उद्देश्यों और उपलब्धियों को बयान करते हुए कहा कि आज श्रीलंका के विदेशमंत्री के साथ काफी विस्तार से वार्ता हुई जो रचनात्मक रही। विदेशमंत्री ने कहा कि राजनीतिक, व्यापारिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, तकनीक और पर्यटन के क्षेत्र में विचारों का आदान- प्रदान किया गया। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि दोनों देशों में मौजूद क्षमताओं व संभावनाओं के दृष्टिगत दोनों देशों ने समस्त क्षेत्रों में संबंधों को विस्तृत करने का फैसला किया है।

विदेशमंत्री ने कहा कि हम इस बात पर सहमत थे कि दोनों देशों के संयुक्त आर्थिक आयोग की बैठक शीघ्र हो। विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ अपनी भेंटवार्ता को व्यापक और लाभदायक बताया और कहा कि कई चीज़ों पर सहमति बनी है और ईरान के राष्ट्रपति की श्रीलंका यात्रा पर बल दिया गया और मुझे आशा है कि पहले अवसर में ईरान के राष्ट्रपति की श्रीलंका यात्रा होगी।

इसी प्रकार ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों के परिप्रेक्ष्य में ईरानी कंपनियां श्रीलंका में 100 मेगावाट बिजली पैदा करने के विद्दुत केन्द्र का निर्माण करेंगी। विदेशमंत्री ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि दोनों देश अंतरराष्ट्रीय संगठनों में एक दूसरे से रचनात्मक सहकारिता और एक दूसरे के दृष्टिकोणों का समर्थन कर रहे हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

 

टैग्स