Apr ०६, २०२४ १९:२९ Asia/Kolkata
  • ईरानी गायक एहसान यासीन
    ईरानी गायक एहसान यासीन

फ़िलिस्तीनियों से सहानुभूति दर्शाता ईरानी गायक का तीन भाषाओं में गाया गया गाना

पार्सटुडे- एक ईरानी गायक एहसान यासीन ने फ़िलिस्तीनी जनता से सहानुभूति प्रकट करने के लिए तीन भाषाओं में एक गाने की क्लिप बनाई है। 

उन्होंने फासरी, अरबी और अंग्रेज़ी भाषाओं में, "हबीब क़लबी" नाम से क्लिप तैयार की है जिसमें उन्होंने फ़िलिस्तीनियों के प्रतिन समर्थन दर्शाया है। 

अपनी इस क्लिप ने एहसान ने यह बताने का प्रयास किया है कि फ़िलिस्तीनियों के दर्द को बयान करने में शब्द ही अक्षम हो गए हैं। 

एहसान ने उन बमों को बारिश की संज्ञा दी है जो ज़ायोनियों द्वारा फ़िलिस्तीनियों पर बरसाए जा रहे हैं।  इसी के साथ उन्होंने फ़िलिस्तीनियों के कड़े प्रतिरोध को उनके ईमान की निशानी बताया है। 

इस ईरानी गायक ने अपने इस गीत में फ़िलिस्तीनियों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए यह खुशखबरी दी है कि उनके लिए अच्छे दिन और अच्छा भविष्य आने वाला है।

 

ईरानी गायक एहसान यासीन के गाने के बोल इस प्रकार हैं-

 

कोई भी शब्द तुम्हारे दर्द को बयान नहीं कर सकता,

लेकिन तुम दोबारा उठोगे।

 

काश मैं तुमको अपने दिल में छिपा पाता,

उस वक़्त जब बारिश की तरह बम बरसते हैं।

 

मुझको पता है कि तुम्हारी सांसें फूल नहीं रही हैं क्योंकि,

तुमने हमेशा की ईमान की रक्षा की है।

 

ख़ुदा हर चीज़ को देख रहा है तो,

वहीं हमेशा तुम्हारी ताक़त रहेगा।

 

मेरे प्रिय, मेरी आंखों की रोशनी, तुम अकेले नहीं हो,

हम तुम्हारे साथ रहेंगे।

 

मेरे प्यारे, मेरी आखों की रोशनी,

हम साथ ही सूरज की रोशनी को देखेंगे,

अच्छे दिन बहुत ही नज़दीक हैं।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स