ओपेक की 171वीं बैठक, तेल पैदावार में कमी, ईरान के हिस्से में वृद्धि पर सहमति
(last modified Wed, 30 Nov 2016 21:10:40 GMT )
Dec ०१, २०१६ ०२:४० Asia/Kolkata
  • ओपेक की 171वीं बैठक, तेल पैदावार में कमी, ईरान के हिस्से में वृद्धि पर सहमति

तेल निर्यात करने वाले देशों के संगठन ओपेक के सदस्य देशों ने बुधवार को अपनी बैठक में विभिन्न मुद्दों पर सहमति प्रकट की है।

ओपेक के सदस्य देशों ने बुधवार को अपनी 171 वीं बैठक में प्रतिदिन तेल उत्पादन को बारह लाख बैरल कम करने पर सहमति प्रकट की है। 

इसी प्रकार ओपेक के सदस्यों ने इस बात पर सहमति प्रकट की है कि ईरान अपना तेल उत्पादन लगभग उन्तालिस लाख बैरल प्रतिदिन तक कर सकता है। 

ओपेक के सम्मेलन में भाग लेने के लिए ईरान के तेल मंत्री के साथ वियना गये सांसद बेहरूज़ नेमती ने बताया है कि बुधवार की बैठक में इराक़, सऊदी अरब, क़तर और संयुक्त अरब इमारात के उत्पादन में लगभग चार प्रतिशत कमी पर सहमति हुई है और ईरान के उत्पादन में वृद्धि पर सहमति हुई। 

उन्होंने कहा कि ईरान को आशा है कि वह अपना उत्पादन उन्तालिस लाख पचहत्तर हज़ार बैरल प्रतिदिन तक बढ़ाने में सफल होगा ताकि वह प्रतिबंध से पहले वाली उत्पादन सीमा तक पहुंच सके। 

ओपेक के सम्मेलन में होने वाली सहमति के बाद तेल की क़ीमत में सात प्रतिशत वृद्धि हुई है। 

सऊदी अरब के तेल मंत्री खालिद अलफ़ालेह ने कहा है कि सऊदी अरब तेल के मूल्यों में स्थिरता और ईरान के उत्पादन में वृद्धि पर सहमत है। 

इराक के तेल मंत्री जब्बार अली अल्लुएैबी ने भी कहा कि कई महीनों तक चली जटिल वार्ता के बाद अन्ततः ओपेक के तीन बड़े सदस्य अर्थात सऊदी अरब, ईरान और इराक़ उत्पादन कम करने के लिए अपने मतभेदों को हल करने में सफल रहे और वर्ष 2008 के बाद से पहली बार उत्पादन कम करने पर सहमति हुई है। (Q.A.)

टैग्स