तेल की पैदावार में वृद्धि के लिए ईरान पर कोई सीमित्ता नहींः पेट्रोलियम मंत्री
(last modified Thu, 01 Dec 2016 14:42:55 GMT )
Dec ०१, २०१६ २०:१२ Asia/Kolkata
  • तेल की पैदावार में वृद्धि के लिए ईरान पर कोई सीमित्ता नहींः पेट्रोलियम मंत्री

ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने कहा है कि विएना बैठक में ओपेक सहमति के बाद ईरान पर तेल की पैदावार बढ़ाने पर कोई सीमित्ता नहीं है।

उन्होंने गुरूवार को ईरान के नेश्नल न्यूज़ चैनल से बात करते हुए ईरान के भाग के कच्चे तेल की पैदावार में वृद्धि के लिए ओपेक के निर्णय की ओर संकेत करते हुए कहा कि ओपेक बैठक का परिणाम एेतिहासिक था।

ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने ओपेक का स्थान बढ़ाने में विएना बैठक के प्रभाव पर बल देते हुए कहा कि ओपेक ने हमेशा यह सिद्ध किया है कि वह आर्थिक क्षेत्र में तीसरी दुनिया की एक मात्र संस्था है जो विश्व बाज़ार पर प्रभाव रखती है। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि ओपेक के सदस्य देशों के मध्य पाये जाने वाले राजनैतिक मतभेदों के बावजूद, इस संस्था में मैत्रीपूर्ण सबंध हैं और संबंधों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

श्री ज़गने ने यह बयान करते हुए कि ओपेक के सदस्य देशों के संयुक्त हित हैं, कहा कि तेल के बाज़ार को ग़ैर राजनैतिक होना चाहिए ताकि वह अपने रुचि के फ़ैसले ले सके। श्री ज़ंगने ने ओपेक के अस्थाई सदस्य के रूप में अपने तेल की पैदावार कम करने के बारे में रूस के फ़ैसले की ओर संकेत करते हुएक हा कि यह फ़ैसला दिनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य चर्चा के बाद लिया गया है और इस संबंध में ओपेक में रूस ने जो साथ दिया वह बहुत ही महत्वपूर्ण था। (AK)

टैग्स