अमरीकी कार्यवाही उस पर से संसार का विश्वास उठने का कारण हैः रूहानी
राष्ट्रपति ने कहा है कि अमरीका की हालिया कार्यवाही विशेषकर आईएसए की समय सीमा में वृद्धि, परमाणु समझौते का उल्लंघन है।
डाॅक्टर हसन रूहानी ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो से तेहरान में होने वाली मुलाक़ात में कहा कि अमरीका ने ईरान के संबंध में जो मार्ग अपनाया है उससे अमरीकी सरकार के प्रति संसार के विश्वास में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि परमाणु समझौते को मज़बूत बनाने के लिए आईएईए को अपने सभी दायित्वों का पालन करना चाहिए और इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था की रिपोर्टें तकनीकी व निष्पक्ष होनी चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान हमेशा, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सकारात्मक और तकनीकी संबंधों में विस्तार का इच्छुक रहा है और आगे भी नियमों के अनुसार आईएईए के साथ सहयोग करता रहेगा। डाॅक्टर रूहानी ने परमाणु समझौते को एक बड़ा व सकारात्मक अनुभव बताया और कहा कि यह समझौता एक ओर तो क्षेत्र में अधिक स्थिरता व सहयोग का कारण बना और दूसरी ओर इसने ईरान पर लगे ग़लत व अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों को ख़त्म कर दिया।
इस मुलाक़ात में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक यूकिया अमानो ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने परमाणु समझौता लागू होने के समय से इस समझौते के प्रति अपनी सभी प्रतिबद्धताओं का अच्छी तरह से पालन किया है और आईएईए भी परमाणु समझौते को लागू किए जाने का भरपूर स्वागत करती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी भविष्य में एक निष्पक्ष व तकनीकी संस्था के रूप में अपना काम जारी रखेगी। (HN)