आतंकवाद से संघर्ष बहुत ज़रूरी हैः जाबेरी अंसारी
ईरान के उप विदेशमंत्री ने बल दिया है कि आतंकवाद और चरमपंथ से प्रभावी ढंग से मुक़ाबला किए बिना, क्षेत्रीय संकटों के समाधान संभव नहीं है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के उप विदेशमंत्री ने शुक्रवार को बैरूत में लेबनान के संसद सभापति नबीह बिर्री से मुलाक़ात के बाद कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ से प्रभावी ढंग से संघर्ष और राष्ट्रीय सहमति और वार्ताओं पर आधारित राजनैतिक समाधान, क्षेत्र में मौजूद झड़पों की समाप्ति में सहायता प्रदान कर सकता है।
जाबिरी अंसारी ने कहा कि लेबनान पिछले कई दशकों के दौरान, विदेशी अतिग्रहण और ज़ायोनी शासन के मुक़ाबले में प्रतिरोध, सांप्रदायिक मेलजोल तथा विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक गुटों के साथ सद्भावना के रहकर, क्षेत्र के लिए लाभदायक आदर्श बन गया है।
जाबिरी अंसारी लेबनानी अधिकारियों से मुलाक़ात के उद्देश्य से गुरूवार की शाम दमिश्क़ से बैरूत पहुंचे। दमिश्क़ की यात्रा के दौरान ईरान के उप विदेशमंत्री जाबिरी अंसारी ने सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद, प्रधानमंत्री मुहम्मद एमाद ख़मीस, विदेशमंत्री वलीद मुअल्लिम तथा उप विदेशमंत्री फ़ैसल मेक़दाद से अलग अलग वार्ताएं की थीं। (AK)