अमरीका ने परमाणु समझौते में अपने वादों पर अमल नहीं कियाः ईरान
इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि अमरीका ने जेसीपीओए के संबंध में अपने वचनों पर अमल नहीं किया है।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने अलजज़ीरा टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि संयुक्त समग्र कार्य योजना के संबंध में संभव है अमरीका विदित रूप से एेसा काम करे जिससे यह प्रतीत हो कि वह समझौते पर कटिबद्ध है किन्तु वास्तव में वह कोई विशेष काम अंजाम नहीं दे रहे हैं क्योंकि यदि उन्होंने इस संबंध में कोई काम किया होता तो ईरान को दुनिया के बड़े बैंकों के साथ काम करने में समस्याएं न होतीं।
उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि अमरीकियों ने इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की है। डाक्टर अली अकबर सालेही ने कहा कि पहले से बेहतर स्थिति की ओर पलटना संभव है। ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुखव ने कहा कि जेसीपीओए में तकनीकी दृष्टि से ईरान ने उन समस्त चीज़ों पर अमल किया है जिनका वह प्रतिबद्ध था और अभी हाल ही में नई कार्यवाहियां भी की हैं और वह फ़ोर्दू परमाणु प्रतिष्ठान में सेन्ट्रीफ़्यूज से संबंधित आधार भूत ढांचों को समाप्त करना है।
अली अकबर सालेही ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख यूकिया अमानो ने भी अपनी ताज़ा रिपोर्ट में स्वीकार किया है कि ईरान ने परमाणु समझौते में अपने वचनों का पालन किय है। श्री अली अकबर सालेही ने कहा कि निरिक्षण और पूरक प्रोटोकोल जैसे क़ानूनी मामलों में भी कोई समस्या नहीं है। उनका कहना था कि ईरान की दृष्टि में जो चीज़ महत्वपूर्ण है वह प्रतिबंध और समझौते का राजनैतिक आयाम है क्योंकि इस संबंध में कुछ समस्याएं मौजूद हैं और वह यह हैं कि सामने वाले पक्ष ने संयुक्त समग्र कार्य योजना के संबंध में अपने वादों पर अमल नहीं किया है। (AK)