अमरीका में मुसलमानों से मुक़ाबले का दम नहीं हैः विलायती
ईरान के वरिष्ठ राजनेता और पूर्व विदेशमंत्री अली अकबर विलायती ने कहा है कि अमरीकी अधिकारियों में मुसलमानोंं से मुक़ाबले की शक्ति नहीं है।
इस्लामी चेतना की अंतर्राष्ट्रीय एसेंब्ली के महासचिव और पूर्व विदेशमंत्री अली अकबर विलायती ने कहा है कि अमरीकी अधिकारियों में मुसलमानों का मुक़ाबला करने की क्षमता नहीं है। अली अकबर विलायती ने तेहरान में इस्लामी क्रांति की सफलता की 38वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले विदेशी मेहमानों के सम्मान में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में कहा कहा कि अमरीकी अधिकारियों के पास भविष्य के लिए कोई कार्यक्रम नहीं है और इसी कारण वह अतार्किक बातें कर रहे हैं और उन्हें इन अतार्किक बातों और ढींगों से कुछ प्राप्त नहीं होगा क्योंकि उनके भीतर मुसलमानों का मुक़ाबला करने की शक्ति ही नहीं है।
ईरान के इस वरिष्ठ कूटनयिक और पूर्व विदेशमंत्री ने मध्यपूर्व, सीरिया और इराक़ को विभाजित करने की अमरीकी योजना की विफलता की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीका विस्तारवाद और साम्राज्यवाद के सामने मुसलमानों का प्रतिरोध और इस्लामी चेतना की लहर ने अमरीकी षड्यंत्रों को विफल बनाा दिया है। उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति के बयान को ना समझी और विरोधाभास पर आधारित बताया और कहा कि इन बयानों से पता चलता है कि पश्चिमी जगत विशेषकर अमरीका को मुसलमानों के हाथों पराजय हुई है और वह असमंजस का शिकार हैं।
डाक्टर विलायती ने विदेशियों, अमरीकियों और ज़ायोनियों के मुक़ाबले में ईरान के प्रतिरोध की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस प्रतिरोध के कारण इराक, लीबिया, यमन, सीरिया, फ़िलिस्तीन, अफ़ग़ानिस्तान, ट्यूनीशिया, मिस्र और पूर्वी एशिया के राष्ट्र भी साम्राज्य के वर्चस्व के सामने डट गये हैं। (AK)