कुछ देश, आतंकियों को अफ़ग़ानिस्तान पहुंचा रहे हैंः ईरान
ईरान की उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा है कि क्षेत्र के कुछ देश, अफ़ग़ानिस्तान में अशांति पैदा करने और सुरक्षा ढांचे को कमज़ोर बना कर इराक़ व सीरिया में पराजित हो चुके आतंकियों को इस देश में पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
अली शमख़ानी ने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ़ अतमर से टेलीफ़ोन पर बात करते हुए मज़ार शरीफ़ में एक सैन्य छावनी पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से सहृदयता जताते हुए कहा कि ईरान प्रभावितों की हर प्रकार की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान की सरकार, राजनैतिक दलों व गुटों और जनता द्वारा आतंकियों से कड़ाई से निपटने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि ईरान व अफ़ग़ानिस्तान के गुप्तचर सहयोग में गति ला कर दोनों देशों की सुरक्षा व स्थिरता को अधिक मज़बूत बनाया जा सकता है।
इस टेलीफ़ोनी वार्ता में अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ़ अतमर ने भी ईरान की मदद और समर्थन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र से आतंकवाद का सफ़ाया करने और अशांति व असुरक्षा के कारणों को समाप्त करने के लिए ईरान व अफ़ग़ानिस्तान के बीच सहयोग और परामर्श जारी रहना चाहिए। शुक्रवार को मज़ार शरीफ़ में एक सैन्य छावनी पर तालेबान के आतंकियों ने हमला करके 150 सैनिकों की हत्या कर दी थी। (HN)