क्षेत्रीय राष्ट्र, चरमपंथियों के सामने घुटने नहीं टकेगाः विलायती
ईरान की व्यवस्था की हित संरक्षक परिषद के स्ट्रटैजिक शोध केन्द्र के प्रमुख ने कहा है कि क्षेत्रीय राष्ट्र, कट्टरपंथियों और उनके समर्थकों की मांगों के सामने घुटने नहीं टेकेगा।
डाक्टर अली अकबर विलायती ने सोमवार को तेहरान में यूरोपीय मंत्रालय और फ़्रांस के विदेशी मामलों के महासचिव किस्टियन मैसेट से मुलाक़ात में कहा कि पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ़्रीक़ा के क्षेत्र के मामलों में वैश्विक समन्वय और सहयोग तथा चरमपंथी, तकफ़ीरी और आतंकवादी विचारधाराओं से मुक़ाबले के लिए गंभीर संकल्प की आवश्यकता है।
डाक्टर अली अकबर विलायती ने यह बयान करते हुए कि कुछ देश क्षेत्रीय संकट और तनाव के माहौल से लाभ उठा रहे हैं और वह क्षेत्र में शांति और स्थिरता के इच्छुक नहीं हैं, कहा कि ईरान, क्षेत्रीय देशों के विभाजन और उनको कमज़ोर करने की हर योजना के सामने डट जाएगा और तेहरान अपनी सैद्धांतिक और मूल नीतियों के रूप में समस्त क्षेत्रीय देशों की अखंडता की रक्षा की मांग करता है।
डाक्टर विलायती ने फ़्रांस में एमैनुएल मैक्रोन की राष्ट्रपति चुनाव में सफलता की ओर संकेत करते हुए कहा कि नये राष्ट्रपति के सत्ता में आने से दोनों देशों के संबंधों में सकारात्मक परिवर्तन उत्पन्न हुए हैं और ईरान दुनिया में शांति और स्थिरता की स्थापना के लिए फ़्रांस से हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार है। (AK)