अमरीका का शत्रुतापूर्ण रवैया जेसीपीओए की भावना के ख़िलाफ़ हैः ईरान
(last modified Mon, 18 Sep 2017 12:27:30 GMT )
Sep १८, २०१७ १७:५७ Asia/Kolkata
  • अमरीका का शत्रुतापूर्ण रवैया जेसीपीओए की भावना के ख़िलाफ़ हैः ईरान

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने अमरीकी सरकार के शत्रुतापूर्ण रवैये को परमाणु समझौते की भावना के विरुद्ध बताया है।

अली अकबर सालेही ने सोमवार को वियना में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की 61वीं महासभा में भाषण करते हुए कहा कि अमरीकी सरकार का रवैया, परमाणु समझौते को कमज़ोर करने की उसकी कोशिश और ईरान को परमाणु समझौते के लाभों से वंचित करना, जेसीपीओए और उसकी भावना के ख़िलाफ़ है। उन्होंने कहा कि आईएईए को निरीक्षणों द्वारा प्राप्त होने वाली संवेदनशील तकनीकी सूचनाओं की रक्षा करनी चाहिए और उन तक पहुंच की अस्वीकार्य मांगों को ख़ारिज कर देना चाहिए।

 

सालेही ने कहा कि आईएईए के सदस्य सभी देशों को चाहिए कि परमाणु हथियार संपन्न सरकार के रूप में ज़ायोनी शासन पर एजेंसी में शामिल होने के लिए दबाव डालें। ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा कि आईएईए ने अपनी सभी रिपोर्टों में इस बात की पुष्टि की है कि ईरान ने परमाणु समझौते के अंतर्गत अपनी सभी कटिबद्धताओं का पालन किया है और पूरी निष्ठा और सद्भावना के साथ आईएईए से सहयोग किया है। (HN)

टैग्स