विघटन की कोई भी कार्यवाही, इराक़ के लिए हानिकारकः ईरान
(last modified Wed, 27 Sep 2017 09:10:31 GMT )
Sep २७, २०१७ १४:४० Asia/Kolkata
  • विघटन की कोई भी कार्यवाही, इराक़ के लिए हानिकारकः ईरान

ईरान के सांसदों ने बयान जारी करके घोषणा की है कि किसी भी प्रकार की विघटन की कार्यवाही इराक़ के लिए हानिकारक होगी।

ईरान के सांसदों ने संयुक्त रूप से इराक़ से कुर्दिस्तान को अलग करने के षडयंत्र की कड़े शब्दों में निंदा की है।  ईरानी सांसदों ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा है कि इराक़ में उत्पन्न किया जा रहा संकट, इस देश के लोकतंत्र के लिए हानिकारक है।  इन सांसदों ने इराक़ी कुर्दिस्तान के अधिकारियों से मांग की है कि वे इराक़ की केन्द्रीय सरकार के नियमों के अनुसार आगे बढ़ें और ज़ायोनी शासन जैसे अवैध शासन को किसी भी प्रकार का अवसर न दें।

बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान इराक़ शत्रुओं के षडयंत्रों का लक्ष्य रहा है।  ईरानी सांसदों के बयान में इराक़ सरकार की कार्यवाहियों के समर्थन पर बल दिया गया है।  इन सांसदों का कहना है कि इराक़ से कुर्दिस्तान के अलग होने की स्थिति में इराक़ में झड़पों का नया क्रम आरंभ हो सकता है।  ज्ञात रहे कि ईरान की संसद में बुधवार को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव की उपस्थिति में इराक़ के कुर्दिस्तान में कराए गए जनमत संग्रह की समीक्षा की गई।

टैग्स