जेसीपीओए में अलग से किसी शर्त को क़ुबूल नहीं करेंगे, ईरान
(last modified Sun, 22 Oct 2017 05:10:06 GMT )
Oct २२, २०१७ १०:४० Asia/Kolkata
  • 21 अक्तूबर 2017 को तेहरान में अली अकबर विलायती (बाएं) हमास के राजनैतिक ब्योरो के उप प्रमुख सालेह अलअरूरी के साथ
    21 अक्तूबर 2017 को तेहरान में अली अकबर विलायती (बाएं) हमास के राजनैतिक ब्योरो के उप प्रमुख सालेह अलअरूरी के साथ

वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई के सलाहकार अली अकबर विलायती ने कहा है कि ईरान परमाणु समझौते जेसीपीओए में अलग से शामिल किसी शर्त को क़ुबूल नहीं करेगा, ख़ास तौर पर देश की स्ट्रैटिजिक कार्य प्रणाली के बारे में।

उन्होंने शनिवार को तेहरान में कहा, परमाणु समझौता जेसीपीओए के क्रियान्वयन के लिए अलग से शर्त नहीं लगायी जा सकती ख़ास तौर पर क्षेत्र में ईरान की सक्रिय उपस्थिति, प्रतिरोध के मोर्चे को समर्थन और अपनी रक्षा क्षमता के संबंध में शर्त क़ुबूल नहीं है।

अली अकबर विलायती ने तेहरान दौरे पर आए हमास के राजनैतिक ब्योरो के उप प्रमुख सालेह अलअरूरी से मुलाक़ात के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि इस्लामी गणतंत्र देश की प्रक्षेपास्त्रिक रक्षा के संबंध में अपना फ़ैसला ख़ुद करता है, कहा कि हमें अपनी रक्षा के लिए दूसरों से इजाज़त लेने की ज़रूरत नहीं है। (MAQ/N)

 

 

टैग्स