अमानो की तेहरान यात्रा, परमाणु समझौते का भरपूर समर्थन हैः क़ासेमी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आईएईए के प्रमुख की आगामी ईरान यात्रा को परमाणु समझौते के भरपूर समर्थन का चिन्ह बताया है।
बहराम क़ासेमी ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानों की शनिवार की प्रस्तावित तेहरान यात्रा को इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था की ओर से संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए के खुले समर्थन का चिन्ह बताया है। उन्होंने कह कि ईरान व आईएईए के अधिकारियों की मुलाक़ातों के क्रम के अंतर्गत अमानो शनिवार को तेहरान आ रहे हैं और उनकी इस यात्रा में परमाणु समझौते के विभिन्न मामलों की अंतिम स्थिति की समीक्षा की जाएगी, सेफ़गार्ड के मामलों पर वार्ता होगी और शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग का जायज़ा लिया जाएगा।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमानो की तेहरान यात्रा, जिन्होंने अपनी सभी रिपोर्टों में ईरान द्वारा परमाणु समझौते के पालन की पुष्टि की है, एेसे माहौल में जब अमरीकी अधिकारी परमाणु समझौते के विरुद्ध निराधार और अस्वीकार्य दावे कर रहे हैं, इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था की ओर से जेसीपीओए के ठोस समर्थन को दर्शाती है। (HN)